Police Arrest Two Drug Users in Mohiddinpur Seize Liquor and Motorcycle मोहिद्दीनपुर से नशे की हालत में दो गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrest Two Drug Users in Mohiddinpur Seize Liquor and Motorcycle

मोहिद्दीनपुर से नशे की हालत में दो गिरफ्तार

वारिसनगर पुलिस ने मोहिद्दीनपुर गांव से दो नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मोहिद्दीनपुर चौक के पास हुई। पुलिस ने कहा कि इस चौक पर अक्सर हंगामा होता है। उजियारपुर पुलिस ने भी महेशपट्टी गांव से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 28 May 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
मोहिद्दीनपुर से नशे की हालत में दो गिरफ्तार

वारिसनगर। मोहिद्दीनपुर गांव से वारिसनगर पुलिस ने नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसआई आलोक कुमार ने गश्ती के दौरान दोनों नशेबाज को मोहिद्दीनपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया। एक मोहिद्दीनपुर गांव के मो अब्दुल्ला व दूसरा मो एकबाल दरभंगा जिला के बहुआरा गांव के रहने बाला बताया गया। पुलिस पदाधिकारी का कहना था कि अक्सर उक्त चौक पर नशे की हालत में हंगामा करने की सुचना मिल रही थी। शराब संग धंधेबाज धराया,बाइक व शराब जब्त उजियारपुर। उजियारपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महेशपट्टी गांव से 3 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव के सुक्कन सहनी का पुत्र हरेंद्र सहनी के रूप में हुई। जानकारी देते हुए उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर उपरोक्त आरोपी को पकड़कर न्यायालय भेज दिया गया है। दूसरी ओर अंगारघाट पुलिस के अनुसार एक बाइक पर देशी शराब ले जा रहा एक धंधेबाज को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान धंधेबाज शराब व बाइक छोड़कर भाग गया। अंगारघाट एसएचओ दिव्यज्योति कुमारी ने बताया की बरामद देशी शराब की मात्रा 10 लीटर के करीब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।