थायराइड की दवा लेने के कितने समय बाद कुछ खाएं? गलती बढ़ा सकती है समस्या
थायराइड की समस्या को मैनेज करने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई दवा खाना जरूरी है। हालांकि, इस दवाई को सही तरीके से न खाने पर दिक्कत हो सकती है। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि आखिर थायराइड की दवा लेने के कितने समय बाद कुछ खाना चाहिए और क्यों इंतजार करना जरूरी है।

थायराइड शरीर की एक जरूरी ग्रंथि है, जो गले के सामने वाले हिस्से में होती है। थायराइड ग्रंथि थायरॉक्सिन और ट्राईआयोडोथायरोनिन नाम के हार्मोन डिसचार्ज करती है। यह हार्मोन हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को मैनेज करते हैं, जिससे शरीर की एनर्जी, तापमान और वजन पर असर होता है। जब थायराइड ग्रंथि ठीक से काम नहीं कर रही है तो इसे मैनेज करने के लिए लाइफस्टाइल को तो बदलना ही पड़ता है, साथ ही डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा को खाना चाहिए। हालांकि, अगर दवा को सही तरह से नहीं खाया जाए तो भी दिक्कत होती है। इस आर्टिकल में जानिए थायराइड की दवा कब लें, दवा लेने के कितने समय बाद कुछ खाना चाहिए और क्यों इंतजार करें।
क्या है दवा लेने का सही समय?
थायरॉइड की दवा सुबह खाली पेट लेनी चाहिए। रिपोर्ट्स की माने तो हाइपोथायरायडिज्म की दवा सुबह खाली पेट लेनी चाहिए, जबकि हाइपरथायरायडिज्म की दवा कभी भी ली जा सकती है।
दवा लेने के कितने समय बाद कुछ खाएं?
आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि थायराइड की दवा लेने के बाद खाने, पीने या दूसरी दवाएं लेने से पहले 30 से 60 मिनट तक इंतजार करना चाहिए।
दवा लेने के बाद क्यों करें इंतजार?
दवा लेने के बाद जब आप कुछ भी खाने से बचते हैं तो शरीर को थायराइड हार्मोन को पर्याप्त तरह से अवशोषित करने में मदद मिलती है। पेशेंट को सलाह दी जाती है कि सुबह उठते ही खाली पेट थायराइड की गोली लें और फिर लगभग एक घंटे तक पानी के अलावा कुछ भी नहीं खाना या पीना चाहिए, क्योंकि इससे दवा का अवशोषण बाधित हो सकता है।
न करें ये गलतियां
1) थायराइड की दवा हर दिन बिना चूके लेना जरूरी है, भले ही आप ठीक महसूस करें। अगर बिना एक्सपर्ट की सलाह के आप अपनी दवा लेना बंद कर देते हैं, तो आपकी बॉडी फंक्शनिंग धीमी होने लगेंगे और थायराइड के लक्षण वापस आ जाएंगे।
2) हर दिन एक ही समय पर अपनी गोली लेने की कोशिश करें।
3) अगर आपको रोजाना सप्लीमेंट लेने की आदत है, तो थायराइड की दवा लेने के चार घंटे बाद ही सप्लीमेंट निगलने की कोशिश करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।