State Level CET-BEd Exam Preparations in Darbhanga Key Instructions Issued सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे पर्यवेक्षक, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsState Level CET-BEd Exam Preparations in Darbhanga Key Instructions Issued

सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे पर्यवेक्षक

दरभंगा में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। विवि के नोडल पदाधिकारी डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 28 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे पर्यवेक्षक

दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए बुधवार को शहर के 28 केंद्रों पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लनामिवि मुख्यालय में बैठक हुई। विवि के नोडल पदाधिकारी सह कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा ने बैठक में पर्यवेक्षकों को परीक्षा को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए। शहर में बनाए गए सभी 28 केंद्रों पर विवि पर्यवेक्षकों की तैनाती रहेगी। पर्यवेक्षकों को पूर्वाह्न 8:30 बजे अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। पर्यवेक्षक परीक्षा सामग्री सील हो जाने के बाद ही परीक्षा केंद्र छोड़ेंगे। डॉ. हंसदा ने कहा कि स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में विवि पर्यवेक्षकों की महती भूमिका है।

परीक्षा के तकनीकी पक्ष एवं विवि पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारियों की जानकारी सहायक विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने दी। बैठक में लनामिवि के लिए नामित विशेष पर्यवेक्षक प्रो. अरुण कुमार सिंह सहित सभी विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।