आठ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास
कुशेश्वरस्थान के एक गांव में 38 वर्षीय युवक ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची की मां ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से गांव में तनाव...

कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के एक गांव में गत सोमवार की शाम आठ वर्षीया बच्ची के साथ 38 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना की सूचना पीड़िता की मां ने पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस को तैनात किया गया है। इस बाबत पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में झझरा छपकाही निवासी 38 वर्षीय वीरेन्द्र सदा उर्फ भोकरन सदा को नामजद किया गया है। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बगल में अकेली खेल रही थी।
मौका पाकर विरेन्द्र सदा उर्फ भोकरन बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर लेकर चला गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची के चिल्लाने पर लोगों को आते देख आरोपित उसे छोड़कर भाग गया। घर पहुंचकर बच्ची ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बच्ची को भयभीत देखकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बच्ची को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित तीन बच्चों का पिता है। चार-पांच वर्ष पूर्व से ही आरोपित की पत्नी उसे छोड़कर मायके में रह रही है। थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।