मधेपुरा के ग्राम कचहरी सचिव के निधन पर शोकसभा
कटरा के ग्राम कचहरी मधेपुरा में सचिव राजेश कुमार का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उनके निधन पर शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सचिवों ने सरकार...

कटरा, एक संवाददाता। प्रखंड के ग्राम कचहरी मधेपुरा में सचिव पद पर कार्यरत राजेश कुमार का निधन सोमवार देर को रात हो गई। वह वे लंबे समय से बीमार थे। उनके निधन की खबर पर ग्राम कचहरी सचिव के प्रखंड अध्यक्ष नागमणि राम की अध्यक्षता में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट रखा गया। मौके पर उपस्थित सचिवों ने सरकार से मृतक के परिजन को अनुकंपा पर नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। शोक संवेदना प्रकट करने वालो में सचिव पंकज कुमार, गीतांजली कुमारी, प्रदीप कुमार, लालबाबू कुमार, किरण कुमारी, अनामिका आदि मुख्य रूप से थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।