तीन माह बाद सुपौल में मिली किशोरी, आरोपित गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दरभंगा रोड से तीन माह पहले अपहृत किशोरी को सुपौल से बरामद किया है। अपहरण के आरोपी शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। किशोरी की मां ने 10 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर में दरभंगा रोड में टाटा मोटर्स के पास से तीन माह पूर्व अपहृत किशोरी को पुलिस ने सुपौल से बरामद किया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप में सुपौल निवासी शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार किया है। किशोरी की मां ने अहियापुर थाने में 10 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर किशोरी को बरामद किया गया है। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया था कि 10 फरवरी को उसकी बेटी एक सहेली के साथ गई थी। दोनों ऑटो से जीरोमाइल आई। उसकी सहेली अपने घर पहुंच गई, लेकिन बेटी घर नहीं आई।
तमाम रिश्तेदारों के यहां खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थानेदार ने बताया कि किशोरी भी सुपौल की मूल निवासी है। उसका परिवार अहियापुर में रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।