बिजली चोरी मामले में एफआईआर दर्ज
लालगंज में बिजली विभाग के अभियंता मनीष कुमार ने बिजली चोरी के आरोप में हरदेव राय के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। छापेमारी के दौरान पाया गया कि मीटर बाइपास कर 538 वाट बिजली चोरी की जा रही थी। इससे नॉर्थ...

लालगंज। संवाद सूत्र बिजली विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बिजली चोरी के आरोप में एक आरोपित पर लालगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध मे कनिय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल खंजहाचक के हरदेव राय के धरेलु परिसर पर पहुंचा तो वहां मीटर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी उनके ऊपर 64880/- (चौसठ हजार आठ सौ अस्सी) पूर्व का बकाया है। विद्युत ऊर्जा मीटर को बाइपास करके विद्युत भार 538 वाट की उपयोग कर रहे थे। इस विद्युत ऊर्जा के चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को 59927 रुपया आर्थिक क्षति पहुची है और हरदेव राय,को उक्त विद्युत ऊर्जा चोरी से इतने ही राशि का आर्थिक लाभ पहुँचा है.जिससे कुल- 124807 रुपया वसुला जाना है।
विद्युत उर्जा की चोरी हेतु प्रयुक्त सर्विस तार को छापेमारी दल द्वारा यथासंभव काटकर जप्त कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।