बोले मुंगेर : 20 सालों से खराब हैं सड़कें, मोहल्ले में नहीं आते गाड़ी वाले
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के मकसुसपुर मोहल्ले की जनसंख्या 16,000 है, जो मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रही है। यहां की सड़कों की स्थिति पिछले 20 वर्षों से खराब है, और नालियों का निर्माण भी नहीं हुआ है।...
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में स्थित मकसुसपुर मोहल्ला की आबादी लगभग 16,000 है। यह आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लगभग 7,000 मतदाताओं वाला यह मोहल्ला कई दशकों से विकास की प्रतीक्षा कर रहा है। सड़क, नाला, जलापूर्ति, सिवरेज और गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सेवाएं यहां या तो अधूरी हैं या पूरी तरह अनुपलब्ध हैं। ऐसे में, वर्षों से अनदेखी झेल रहे इस मोहल्ले की स्थिति दिन-ब-दिन और भी गंभीर होती जा रही है। कोई इसके विकास को लेकर आगे नहीं आ रहा। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान यहां के लोगों ने अपनी परेशानी बताई। साथ ही इसे दूर करने की नगर प्रशासन से मांग की।
16 हजार है मकसुसपुर मोहल्ले की आबादी
07 हाजार है यहां मतदाताओं कि संख्या
20 सालों से सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं
संवाद में लोगों ने बताया कि मकसुसपुर मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या खराब सड़क की है। यहां की मुख्य सड़क, जो एक तरफ आगे जाकर एनएच- 80 से जुड़ती है और दूसरी तरफ मुंगेर शहर के अंदरूनी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से जुड़ती है, पिछले लगभग 20 वर्षों से जर्जर हालत में है। इस सड़क पर एवं इसके आसपास पुरानीगंज, फौजदारी बाजार, मनिया चौराहा, पूर्वी व पश्चिमी कोईरी टोला, खानकाह रोड और कुम्हार टोली जैसी घनी आबादी बसी है और लगभग 1 लाख से अधिक की आबादी किसी-न-किसी रूप में इस सड़क से जुड़ी हुई है। इस सड़क से मोहल्ले के अंदर की कई सड़कें एवं गलियां भी जुड़ती हैं, जिनमें से अधिकांश की हालत अत्यंत ही दयनीय है।
बरसात में होता है जलजमाव :
मोहल्ले में अधिकांश जगह नाले नालियों का भी निर्माण नहीं हुआ है, जिसके चलते लोगों के घरों का पानी सड़कों एवं गलियों पर ही बहता है। ऐसे में, समुचित जल निकास के अभाव में बरसात के मौसम में यह पूरा इलाका कीचड़ एवं जल जमाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाता है। इससे इस मोहल्ले के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले आम राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से यहां की मुख्य सड़क पर वाहन दुर्घटनाएं आम हो गई हैं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को इससे होकर अस्पताल ले जाना भी चुनौती बन जाता है। लोगों का कहना था कि, उनके बच्चे अब बड़े हो गए, लेकिन सड़क और नाले का निर्माण अब तक नहीं हुआ है। टोटो और ऑटो चालक इस क्षेत्र में आने से कतराते हैं और आने पर मनमाना किराया वसूलते हैं। इसके साथ ही बिजली के खंभों पर लगी एलईडी लाइटें भी लगभग 100 से अधिक की संख्या में खराब पड़ी हैं, जिससे मोहल्ले के कई क्षेत्रों में रात में अंधेरा बना रहता है। इसके चलते हमेंशा आपराधिक घटनाओं का डर बना रहता है।
केवल 100 घरों में ही मिला नल-जल कनेक्शन :
लोगों ने बताया कि, मकसुसपुर में नल-जल योजना और गैस कनेक्शन जैसी सरकारी योजनाएं अभी तक अधूरी हैं। करीब 100 घरों में ही जल-नल योजना का कनेक्शन दिया गया है, वह भी जगह- जगह लीक हो रहा है और जलजमाव की स्थिति हो रही है। इसका नमूना मकसुसपुर में स्थित तेल गोदाम के पास देखा जा सकता है। कई लोगों ने बताया कि घरों में योजना का मीटर तो लगाए गए, लेकिन पानी अब तक नहीं आया है। इसके साथ ही मोहल्ले में गैस कनेक्शन में अनियमितता है। कुछ घरों को छोड़कर बाकी लोगों को गैस कनेक्शन नहीं दिया गया है। यदि रिश्वत दी जाती है, तभी मनचाही जगह पर कनेक्शन दिया जाता है। यही नहीं, मोहल्ले में सीवरेज योजना के तहत चेंबर तो बना दिए गए हैं, लेकिन किसी भी घर में कनेक्शन नहीं किया गया है। इसके अलावा, सिवरेज के नाम पर सड़क की खुदाई कर उसे और खराब कर दिया गया है। इसके साथ ही मोहल्ले में एक भी खेल मैदान नहीं है, जहां बच्चे खेल-कूद कर सकें। मकसुसपुर मोहल्ले की समस्याएं केवल बुनियादी सुविधाओं की कमी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि भ्रष्टाचार और सरकारी उदासीनता से भी जुड़ी हुई हैं। अब वक्त आ गया है कि, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र की दशकों पुरानी समस्याओं को गंभीरता से लें और संपूर्ण समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं। वरना यह मोहल्ला आने वाले वर्षों में और अधिक उपेक्षित होता जाएगा।
शिकायत
1. मकसुसपुर से मौलसरीतले तक की सड़क पिछले 20 वर्षों से खराब स्थिति में है। इस पर वाहन दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।
2. लगभग 100 घरों में ही नल-जल कनेक्शन दिया गया है, लेकिन उसमें भी पाइप लीक की समस्या है और कई स्थानों पर पानी आता ही नहीं है।
3. मोहल्ले में सीवरेज के चेंबर तो बना दिए गए हैं, लेकिन किसी भी घर को कनेक्ट नहीं किया गया है। सड़कें खोदकर खराब कर दी गईं हैं, लेकिन योजना अभी भी अधूरी है।
4. कुछ घरों को छोड़कर बाकी जगहों पर गैस कनेक्शन नहीं दिया गया। लोगों को रिश्वत देने पर ही कनेक्शन दिया जाता है।
5. पोलों पर लगी 100 से अधिक एलईडी लाइटें खराब हैं। मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए मैदान तक नहीं है, जिससे सामाजिक और मानसिक विकास बाधित हो रहा है।
सुझाव:
1. सरकार को प्राथमिकता के आधार पर सड़क और नाले का निर्माण कराना चाहिए, ताकि लोगों को दैनिक आवाजाही में राहत मिले।
2. नल-जल कनेक्शन को पूरी तरह से चालू किया जाए और पाईप लीक वाले स्थानों की मरम्मत कर नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
3. प्रत्येक घर से सीवरेज कनेक्शन जोड़ा जाए और खुदाई की गई सड़कों को पुनः दुरुस्त किया जाए।
4. रिश्वतखोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए और सभी पात्र घरों को समान रूप से गैस कनेक्शन प्रदान किया
5. खराब लाइटों को ठीक किया जाए और मोहल्ले में एक सार्वजनिक खेल मैदान की व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चों और युवाओं को स्वस्थ वातावरण मिल सके।
हमारी भी सुनिए
लगभग 20 वर्षों से सड़क की स्थिति खराब है। मार्केट से कोई भी वाहन मकसुसपुर आना नहीं चाहता है।
–सुनील कुमार शर्मा
गैस कनेक्शन हो गया है लेकिन अब तक घर में पाइप नहीं बिछा है। सड़क की भी स्थिति खराब है।
–सुबोध कुमार शर्मा
सड़क की दोनों ओर नाले का निर्माण आज तक नहीं किया गया है। हम लोग खुद घर का पानी निकालने के लिए छोटा नाला बनवाए हैं।
–मनोहर शर्मा
सिवरेज का पाइप आया है, लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ है। गैस कनेक्शन भी हमारे घर में नहीं किया गया है।
–गोपाल शर्मा
हम सुविधा के लिए नगर निगम को टैक्स देते हैं। फिर भी न सड़क, न नल जल और न कोई सुविधा उपलब्ध है।
–अरविंद शर्मा
सड़क और नाले का निर्माण वर्षों से नहीं हुआ है। सड़क निर्माण की मांग जिला अधिकारी को भी की गई है।
–सुनील कुमार शर्मा
विगत 20 वर्षों से हमारे यहां का रोड नहीं बना है। फिर भी सांसद, विधायक और मेयर वोट मांगने आते हैं।
–बादल
सड़क के बीच और किनारों पर खोदे गए सीवर के गड्ढे जानलेवा हो सकते हैं। बारिश में इनका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है।
–पवन शर्मा
सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि, जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। तेल गोदाम के पास पानी लीक हो रहा है।
–कुमोद
कई घरों में हर घर नल का जल का कनेक्शन नहीं पहुंचा है। सिवरेज का कनेक्शन भी अभी नहीं किया गया है।
–विरू साह
वर्षों से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। मरीजों और एंबुलेंस को आने-जाने में बहुत असुविधा होती है।
–डॉ. नीरज
मकसुसपुर में पानी का कनेक्शन पूरी तरह फेल हो चुका है। पाइप लाइन में लीक होने से प्रेशर भी बहुत कम है।
–जितेंद्र कुमार
सुनने में आ रहा है कि अलकतरा की जगह पीसीसी सड़क बनाई जाएगी। इसकी जगह हम अलकतरा वाली सड़क की मांग करते हैं।
–दिनेश शर्मा
विधायक, सांसद और मेयर यहां केवल वोट मांगने आते हैं। चुनाव के बाद यह क्षेत्र विकास से वंचित रह जाता है।
–अशोक कुमार शर्मा
सिवरेज और गैस का कनेक्शन किसी भी घर में नहीं किया गया है। सड़क निर्माण के पहले सारी योजना पूरी होनी चाहिए।
–प्रकाश चंद्र
गैस कनेक्शन का काम चार घर छोड़कर हो रहा है। पानी की स्थिति भी वैसी ही है और आजादी के 76 वर्षों बाद भी नाला नहीं बना है।
–शिवनंदन प्रसाद तांती
बोले जिम्मेदार
नल- जल का कनेक्शन जहां छूटा है, वहां सही किया जा रहा है। जहां से शिकायत आ रही है, वहां की शिकायत को बुडको को तुरंत भेजा रहा है और हफ्ते भर के अंदर सही किया जा रहा है। जहां तक नाले-नालियों, गलियों और स्ट्रीट लाइट का मामला है, तो इनकी जांच कर समस्याओं का क्रमशः निदान करवाया जाएगा। खराब लाइटों को शीघ्र ही ठीक करवा लिया जाऐगा।
-कुमकुम देवी, मेयर, नगर निगम, मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।