30 मिनट तक पानी के अंदर रह सकता है मोटोरोला का नया फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का, 29 मई को लॉन्च
मोटोरोला G56 5G को लॉन्च से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। यह फोन 29 मई को लॉन्च होने वाला है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 5200mAh की बैटरी और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है।
मोटोरोला 29 मई को अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Moto G56 5G है। फोन हाल में कई लीक्स में दिखा था और इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। फोन चेक रिपब्लिक और स्लोवाकिया में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखा है। यह जानकारी Nieuwe Mobiel ने दी है। ऑफिशियल लिस्टिंग में इस फोन के कई शानदार फीचर लीक हो गए हैं। मोटोरोला का यह नया 5G फोन 8जीबी रैम, डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 87% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाला डिस्प्ले देने वाली है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। यह फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह फोन आराम से 1.5 मीटर तक पानी की गहराई को 30 मिनट तक झेल सकता है। वहीं, इसकी MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी इसे 1.2 मीटर्स की ऊंचाई से गिरने पर भी सेफ रखेगी।
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें कंपनी वर्चुअल रैम और 2टीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT - 600 कैमरा देने वाली है। यह वहीं कैमरा सेंसर है, जो आइकू नियो 10 में आता है। सेल्फी के लिए मोटो G56 में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह सेल्फी कैमरा पिछले मॉडल से चार गुना ज्यादा लाइट सेंसिटिव है।
फोन में कंपनी 5200mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन चार कलर ऑप्शन- डैजलिंग ब्लू, डिल, ब्लैक ऑएस्टर और ग्रे मिस्ट में आएगा। सभी कलर वेरिएंट के बैक पैनल यूजर्स को यूनीक टेक्सचर देखने को मिलेगा। बताते चलें कि कंपनी ने इस लिस्टिंग को बाद में ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 250 यूरो (करीब 24 हजार रुपये) हो सकती है।
(Photo: nieuwe mobiel)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।