Byju's ऐप गूगल प्ले स्टोर से हुआ गायब, लाखों स्टूडेंट्स परेशान; बड़ी है वजह
लोकप्रिय लर्निंग ऐप Byju's ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। सामने आया है कि ऐप ने अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) को भुगतान नहीं किया है, जो क्लाउड आधारित सेवाएं ऑफर करता है।

लोकप्रिय लर्निंग ऐप Byju's को गूगल प्ले स्टोर से बटा दिया गया है और कई स्टूडेंट्स इसे लेकर परेशान हैं। यह ऐप चौथी से 12वीं क्लास के बच्चों को अलग-अलग सब्जेक्ट्स का लर्निंग मटीरियल ऑफर करता है और इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी करवाता है और इसके लाखों यूजर हैं। प्ले स्टोर से इसे हटाए जाने की वजह वेंडर को समय पर पेमेंट ना किया जाना है। आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया है कि Byju's ऐप को प्ले स्टोर से हटाए जाने का कारण Amazon Web Services (AWS) को बकाया भुगतान न करना बताया गया है, जो कि ऐप की क्लाउड सेवाएं ऑफर करता है। AWS दरअसल लर्निंग ऐप के वेंडर के तौर पर क्लाउड बेस्ड कंटेंट का फायदा यूजर्स को देता है और इसके बदले Byju's उसे भुगतान कर रहा था। बता दें, अब यह लर्निंग ऐप वित्तीय संकट का सामना कर रहा है।
सम्बंधित सुझाव
और टैबलेट देखें
ऐप स्टोर पर अब भी लिस्टेड है Byju's
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बेशक ऐप हट गया हो लेकिन iOS यूजर्स इसे Apple App Store से अभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। यानी आईफोन और आईपैड जैसे डिवाइसेज में इसे आसानी से यूज किया जा सकता है। इसी तरह Byju's की अन्य ऐप्स, जैसे- Byju's Exam Prep और Think and Learn Premium, गूगल प्ले स्टोर पर अभी भी उपलब्ध हैं।
हालांकि, कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि इन ऐप्स की कुछ सेवाएं, जैसे कि वीडियो स्ट्रीमिंग और पेड कंटेंट वगैरह अब काम नहीं कर रही हैं।
लगभग दिवालिया हो चुकी है कंपनी
Byju's के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही भी चल रही है। इस प्रक्रिया की निगरानी एक Insolvency Resolution Professional (IRP) की ओर से की जा रही है, जो कंपनी के वित्तीय मामलों की देखरेख कर रहे हैं। ऐप हटाए जाने के बाद AWS के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे अप्रैल, 2024 से ही पैरेंट कंपनी Think and Learn Pvt Ltd के साथ बकाया भुगतान के मुद्दे को सुलझाने की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।