Outstanding Performance by ACC High School Khari in Jharkhand 10th Board Exam एसीसी हाई स्कूल के विद्यार्थियों का मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOutstanding Performance by ACC High School Khari in Jharkhand 10th Board Exam

एसीसी हाई स्कूल के विद्यार्थियों का मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन

खलारी के एसीसी हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 72 परीक्षार्थियों में से 94.4% पास हुए। सतीश कुमार चौहान 92.4% अंक के साथ टॉपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 27 May 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
एसीसी हाई स्कूल के विद्यार्थियों का मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन

खलारी, प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में एसीसी हाई स्कूल खलारी के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस वर्ष जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में विद्यालय से 72 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 37 ने प्रथम, 30 ने द्वितीय और 1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल का विद्यार्थी सतीश कुमार चौहान ने सबसे अधिक 92.4% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना। जो पिछले वर्ष के मुकाबले 92% से 0.4% अधिक रहा। विद्यालय से उतीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों का 94.4% ( प्रतिशत ) रहा। जिसमें सतीश कुमार चौहान 92.4% सहित शिफा परवीन 88%, नैंसी कुमारी 86.2%, माही कुमारी गुप्ता 83.8%, प्रीति कुसुम गंझू 82.8%, अनम अल्बिया 81%, आंचल कुमारी 73.6%, अक्सा परवीन 73.6%, अनामिका कुमारी 73.2%, अनीशा परवीन 72.4%, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव 72.4% एवं राजनंदनी कुमारी 72.2% बेहतरीन अंक प्राप्त कर 10- टॉप रहे।

सभी सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह और प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। आईएएस बनना चाहता हूं: सतीश एसीसी विद्यालय टॉपर बने सतीश कुमार चौहान ने बताया कि आगे चलकर बड़ा करना है ताकि परिवार का नाम रौशन कर सकूं साथ ही आर्थिक रूप से सपोर्ट भी कर सकूं। उन्होंने बताया कि पिता राजू चौहान होटल का काम करते हैं और बहुत मेहनत से परिवार का भरण- पोषण करते हैं। परिवार के प्रोत्साहन से पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया हूं, अब आगे आईएएस अधिकारी बनने का लक्ष्य है, जिसके लिए बेहतर पढ़ाई और तैयारी में लगना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।