iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी: जल्द आईपैड पर भी चलेगा WhatsApp, Meta ने दिए रिलीज के संकेत
iPad यूजर्स का WhatsApp के लिए इंतज़ार जल्द खत्म हो सकता है। क्योंकि जल्द WhatsApp का iPadOS ऐप जल्द लॉन्च हो सकता है। Meta ने X पर 'Eyes' इमोजी के साथ हिंट दिया है।

WhatsApp जिसके दुनियाभर में 3 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं, जल्द ही iPad यूजर्स के लिए एक समर्पित iPadOS ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। यह ऐप वेब, मैक, iPhone, Android फोन, और Android टैबलेट्स पर पहले से उपलब्ध है, लेकिन iPad यूजर्स को अब तक WhatsApp Web या iPhone ऐप को मिरर करने जैसे सीमित ऑप्शन पर निर्भर रहना पड़ता था। हाल ही में, WhatsApp के आधिकारिक X (पूर्व में Twitter) अकाउंट ने एक यूज़र के iPad ऐप के अनुरोध पर 'Eyes' इमोजी के साथ जवाब दिया, जिसने इसकी रिलीज की अटकलों को हवा दी है। हालांकि कोई फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन बीटा टेस्टिंग और Meta की ओर से मिले संकेत बताते हैं कि iPad यूजर्स का इंतज़ार जल्द खत्म हो सकता है।
WhatsApp iPad ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में
लगभग दो साल पहले, Meta ने Apple के TestFlight प्रोग्राम के जरिए WhatsApp के iPadOS वर्जन की बीटा टेस्टिंग शुरू की थी। वर्तमान में यह बीटा प्रोग्राम पूरी तरह भरा हुआ है और नए टेस्टर्स को जोड़ा नहीं जा रहा, लेकिन जिन यूजर्स को इसमें हिस्सा लेने का मौका मिला, उन्होंने ऐप के स्टेबल और पॉलिश्ड वर्जन की तारीफ की है।
सम्बंधित सुझाव
और टैबलेट देखें
iPadOS ऐप से क्या उम्मीद करें?
WhatsApp का iPadOS ऐप Mac ऐप की तरह होगा। iPad पर WhatsApp स्वतंत्र रूप से काम करेगा, यानी iPhone के ऑनलाइन होने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर WhatsApp Web और डेस्कटॉप ऐप की तरह ही होगा, जिसमें मैसेज और कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।
iPad का बड़ा स्क्रीन साइज़ यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस, बेहतर मल्टीटास्किंग, और मल्टीमीडिया (फोटो, वीडियो) देखने के लिए अनुकूलित होगा। ऐप में स्प्लिट-स्क्रीन और स्लाइड-ओवर जैसे iPadOS फीचर्स का सपोर्ट होगा, जिससे यूज़र्स चैटिंग के साथ-साथ अन्य काम आसानी से कर सकेंगे। WhatsApp Web और Android टैबलेट ऐप्स की तरह, iPad ऐप में चैट्स, कॉल्स, और ग्रुप फीचर्स का पूरा सपोर्ट होगा, जो iPad के बड़े डिस्प्ले पर बेहतर अनुभव देगा।
WhatsApp For iPad की रिलीज टाइमलाइन
हालांकि Meta ने iPadOS ऐप की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन X पर हालिया इमोजी रिस्पॉन्स और बीटा टेस्टिंग की प्रगति से संकेत मिलता है कि लॉन्च नजदीक है। Meta की ओर से इसकी पुष्टि का इंतज़ार है, लेकिन यह स्पष्ट है कि कंपनी यूजर्स की मांग को गंभीरता से ले रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।