India will enter world of stealth fighter jets Maharashtra government Operation Sindoor top five जून में बारिश होगी या बढ़ेगी गर्मी? IMD ने बदला अनुमान, पढ़ें टॉप-5 न्यूज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia will enter world of stealth fighter jets Maharashtra government Operation Sindoor top five

जून में बारिश होगी या बढ़ेगी गर्मी? IMD ने बदला अनुमान, पढ़ें टॉप-5 न्यूज

मॉनसून कोर जोन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आसपास के इलाके शामिल हैं। इस क्षेत्र में ज्यादातर बारिश दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान होती है और यह कृषि के लिए काफी हद तक इस पर निर्भर करता है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
जून में बारिश होगी या बढ़ेगी गर्मी? IMD ने बदला अनुमान, पढ़ें टॉप-5 न्यूज

ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताने पर महाराष्ट्र सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है। महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि ऐसा बयान पूरे देश का अपमान है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कदम ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताना गलत है। हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया। आज तक पाकिस्तान में किसे ने ऐसी कार्रवाई नहीं की थी।' वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमापार पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त करने के लिए किन घातक हथियारों का इस्तेमाल किया, मंगलवार को उनका प्रदर्शन किया। बीएसएफ ने इस ऑपरेशन में विध्वंसक एंटी-मटेरियल राइफल, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम, 12.7 मिमी एंटी-एयरक्राफ्ट गन और मीडियम मशीन गन जैसे हथियार यूज किए। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...

स्टील्थ फाइटर जेट की दुनिया में कदम रखेगा भारत, सरकार से मंजूरी; क्यों है खास?

चीन की ओर से पाकिस्तान को स्टील्थ फाइटर जेट्स मुहैया कराने की खबरों के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है। नई दिल्ली ने अपने खुद के स्टील्थ विमान बनाने के प्लान को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के लिए 5वीं पीढ़ी के मध्यम वजनी उन्नत लड़ाकू विमान (AMCA) को स्वदेशी रूप से विकसित करने के मॉडल को मंजूर कर लिया। भारत अपनी वायु शक्ति क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्नत ‘स्टील्थ’ विमानों पर जोर दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

सड़ा हुआ दिमाग, सपोर्ट नहीं करते तो चुप बैठो; ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताने पर बवाल

ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताने पर महाराष्ट्र सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है। महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि ऐसा बयान पूरे देश का अपमान है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कदम ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताना गलत है। हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया। आज तक पाकिस्तान में किसे ने ऐसी कार्रवाई नहीं की थी।' पढ़ें पूरी खबर...

विध्वंसक राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर… ऑपरेशन सिंदूर में किन हथियारों का इस्तेमाल

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमापार पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त करने के लिए किन घातक हथियारों का इस्तेमाल किया, मंगलवार को उनका प्रदर्शन किया। बीएसएफ ने इस ऑपरेशन में विध्वंसक एंटी-मटेरियल राइफल, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम, 12.7 मिमी एंटी-एयरक्राफ्ट गन और मीडियम मशीन गन जैसे हथियार यूज किए। पढ़ें पूरी खबर...

जून में बारिश होगी या बढ़ेगी गर्मी? IMD ने बदला अनुमान, सितंबर तक का अपडेट जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जून से सितंबर तक के लिए अपने दीर्घकालिक मॉनसून पूर्वानुमान में संशोधन किया है। अब अनुमान लगाया गया है कि इस अवधि के दौरान देश में औसत से 106 प्रतिशत बारिश हो सकती है, जिसमें प्लस-माइनस 4 प्रतिशत का उतार-चढ़ाव संभव है। यह पूर्वानुमान पहले के 105 प्रतिशत के अनुमान से एक प्रतिशत अधिक है। पढ़ें पूरी खबर...

नपुंसक बनाने की दवा है? पोलियो का पाकिस्तान में क्यों होता है विरोध, फिर एक कत्ल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पोलियो दवा पिलाने गई टीम को सुरक्षा देने वाले एक पुलिसकर्मी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है। यह घटना बलूचिस्तान के नुश्की में हुई है। इसके बाद जिले में पोलियो अभियान को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।