India defence minister approved framework building most advanced stealth fighter jet पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ी तैयारी, राजनाथ सिंह ने नए लड़ाकू विमान कार्यक्रम को मंजूरी दी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia defence minister approved framework building most advanced stealth fighter jet

पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ी तैयारी, राजनाथ सिंह ने नए लड़ाकू विमान कार्यक्रम को मंजूरी दी

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘यह एएमसीए विकसित करने के लिए स्वदेशी विशेषज्ञता और क्षमता का उपयोग करने की दिशा में बड़ा कदम है, जो एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ी तैयारी, राजनाथ सिंह ने नए लड़ाकू विमान कार्यक्रम को मंजूरी दी

चीन की ओर से पाकिस्तान को स्टील्थ फाइटर जेट्स मुहैया कराने की खबरों के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है। नई दिल्ली ने अपने खुद के स्टील्थ विमान बनाने के प्लान को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के लिए 5वीं पीढ़ी के मध्यम वजनी उन्नत लड़ाकू विमान (AMCA) को स्वदेशी रूप से विकसित करने के मॉडल को मंजूर कर लिया। भारत अपनी वायु शक्ति क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्नत ‘स्टील्थ’ विमानों पर जोर दे रहा है। ये ऐसे विमान हैं, जिनकी हवाई क्षेत्र में मौजूदगी का पता लगाना मुश्किल होता है। साथ ही, ये दुश्मन के क्षेत्र में भीतर तक जाकर लक्ष्य को भेद सकते हैं। रक्षा मंत्रालय ऐसे ही मध्यम वजन के लड़ाकू जेट विकसित करने की एएमसीए परियोजना पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:अब भारत-बंगलादेश बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, BSF ने चेतावनी के तौर पर चलाईं गोलियां
ये भी पढ़ें:देश भर से आएं लोग, खत्म हो गया कश्मीर में डर का माहौल; पहलगाम से फारूक अब्दुल्ला

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राजनाथ सिंह ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया, ‘भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।' वैमानिक विकास एजेंसी (ADA) उद्योग की साझेदारी के माध्यम से इस कार्यक्रम को लागू करेगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह मॉडल निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों को प्रतिस्पर्धी आधार पर समान अवसर मुहैया करता है। वे स्वतंत्र रूप से या संयुक्त उद्यम या संघ के रूप में बोली लगा सकते हैं। यह यूनिट देश के कानूनों और नियमों का पालन करने वाली भारतीय कंपनी होनी चाहिए।’

कितना खास है यह प्रोजेक्ट

बयान में कहा गया, ‘यह एएमसीए विकसित करने के लिए स्वदेशी विशेषज्ञता और क्षमता का उपयोग करने की दिशा में बड़ा कदम है, जो एयरोस्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने लड़ाकू विमान कार्यक्रम को पिछले साल सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआती विकास लागत करीब 15,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। भारतीय वायुसेना एएमसीए परियोजना की दीर्घकालिक आवश्यकता को देखते हुए इस पर जोर दे रही है। हल्के लड़ाकू विमान विकसित करने के बाद एएमसीए विकसित करने को लेकर भारत का विश्वास काफी बढ़ गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)