House Fire in Vishanpur Two Injured Livestock Affected विशनपुर में अगलगी की घटना में 50 हजार के सामान जले, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsHouse Fire in Vishanpur Two Injured Livestock Affected

विशनपुर में अगलगी की घटना में 50 हजार के सामान जले

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलतपुर वार्ड 8 स्थित एक घर में

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 27 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
विशनपुर में अगलगी की घटना में 50 हजार के सामान जले

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलतपुर वार्ड 8 स्थित एक घर में सोमवार की देर रात करीब एक बजे बजे बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट से एक घर में अगलगी की घटना हुई। इस दौरान अगलगी में दंपती सहित दो गाय, टीम बकरी झुलस गया। जबकि एक फूस घर सहित तकरीबन 50 हजार रुपए के अनाज जलकर राख हो गए। घटना के बाद घायल दंपती को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशनपुर दौलतपुर वार्ड 8 निवासी पीड़ित गृहस्वामी राज नारायण मेहता ने बताया कि सोमवार की रात वह करीब 9 बजे परिवार संग खाना खाकर सो गए।

देर रात करीब एक बजे बिजली तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद किसी तरह कमरे से बाहर निकले। वहीं बरामदे में बंधे दो गाय, तीन बकरी को बाहर निकाला। इस दौरान गाय, बकरी के साथ वह और उसकी पत्नी राधा देवी झुलस गए। बताया कि घटना के बाद शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों की भीड़ जुटी। इसके बाद करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कहा कि अगलगी की घटना में एक तकरीबन 50 हजार रुपए के अनाज, एक घर, कपड़े आदि जलकर राख हो गए हैं। सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि अगलगी की घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।