जम्मू-कश्मीर की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ एक साहसी और गंभीर जवाब देते हुए मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक पहलगाम में आयोजित की। बता दें इसी खूबसूरत घाटी में बीते 22 अप्रैल को एक भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की, जबकि उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि कश्मीर अब भी सुरक्षित और खूबसूरत है।
फारूक अब्दुल्ला का गोल्फ खेलना एक प्रतीकात्मक कदम था, जिससे दुनिया को यह दिखाया गया कि आतंकवाद कश्मीर की शांति और पर्यटन को दबा नहीं सकता। उधर, उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम यहां सिर्फ सरकार का काम निपटाने नहीं आए हैं, बल्कि यह जताने आए हैं कि खून-खराबा हमें नहीं रोक सकता।"
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट कहा कि पर्यटन को संघर्ष से अलग रखा जाना चाहिए क्योंकि यह हजारों कश्मीरी परिवारों की आर्थिक रीढ़ है। उन्होंने कहा, “यह बैठक सिर्फ प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि उन लोगों के साहस को सलाम है जो डर के आगे झुके नहीं।”
फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम में थे और उन्होंने वहां गोल्फ कोर्स में गोल्फा भी खेला। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर में अब शांति है और सामान्य स्थिति बहाल हो रही है।
गौरतलब है कि पहलगाम के पास बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।