Maharashtra Mos Home Yogesh Kadam says Calling Operation Sindoor failure rotten brain सड़ा हुआ दिमाग, सपोर्ट नहीं कर सकते तो चुप बैठो; ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताने पर बवाल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsMaharashtra Mos Home Yogesh Kadam says Calling Operation Sindoor failure rotten brain

सड़ा हुआ दिमाग, सपोर्ट नहीं कर सकते तो चुप बैठो; ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताने पर बवाल

संजय राउत ने केंद्र के उस फैसले की भी आलोचना की, जिसमें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को सीमापार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस कदम का समय रणनीतिक स्पष्टता की कमी को दर्शाता है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
सड़ा हुआ दिमाग, सपोर्ट नहीं कर सकते तो चुप बैठो; ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताने पर बवाल

ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताने पर महाराष्ट्र सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है। महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि ऐसा बयान पूरे देश का अपमान है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कदम ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताना गलत है। हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया। आज तक पाकिस्तान में किसे ने ऐसी कार्रवाई नहीं की थी। पूरी दुनिया को पता है कि पाकिस्तान आतंकियों का हब है, उस पर हमला करने की हिम्मत भारत ने दिखाई। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाकर आप देश की बदनामी पूरी दुनिया में कर रहे हो। मुझे लगता है कि अगर आप सपोर्ट नहीं कर सकते तो कम से कम चुप बैठना चाहिए। ऐसी मानसिकता को सड़ा हुआ दिमाग ही कहेंगे।'

ये भी पढ़ें:अब भारत-बंगलादेश बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, BSF ने चेतावनी के तौर पर चलाईं गोलियां
ये भी पढ़ें:देश भर से आएं लोग, खत्म हो गया कश्मीर में डर का माहौल; पहलगाम से फारूक अब्दुल्ला

दरअसल, राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को फेल बताया था। शिवसेना यूबीटी नेता का यह बयान तब आया जब भारतीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में भेजा गया है। साथ ही, विपक्षी नेता पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे है। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की भी मांग की है। राउत ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर विफल रहा। हालांकि, राष्ट्रहित में विपक्ष इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता। पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से 26 निर्दोष लोगों की हत्या के कारण ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ। हमले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार थे और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। पीएम मोदी को अमित शाह को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए।'

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 से अधिक आतंकी

ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से 6-7 मई की रात शुरू किया गया सैन्य अभियान था। यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के शिविर नष्ट किए गए। इस अभियान में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों और तकनीक का उपयोग हुआ, जिसमें नूर खान और रहीमयार खान जैसे पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत वायु रक्षा तंत्र ने इसे नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में दहशत पैदा कर दी। भारत ने वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए 32 देशों में राजनयिक प्रतिनिधिमंडल भेजे, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट कर रहे हैं।