व्यापारियों ने गृहकर बढ़ोतरी का विरोध जताया
गाजियाबाद में व्यापारियों ने गृहकर की बढ़ोतरी का विरोध किया। उन्होंने महापौर को ज्ञापन देकर बढ़ी दर वापस लेने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि गृहकर में कई गुना वृद्धि से करदाताओं पर आर्थिक बोझ...

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गृहकर बढ़ोतरी का विरोध जताया है। व्यापारियों ने मंगलवार को महापौर को ज्ञापन देकर गृहकर की बढ़ी दर वापस लेने की मांग उठाई। व्यापारियों ने महापौर को बताया कि कई गुना गृहकर बढ़ने से करदाताओं पर आर्थिक बोझ डाल दिया गया। व्यापारी बड़ी संख्या में महापौर सुनीता दयाल के आवास पहुंचे। उन्होंने महापौर को बताया कि निगम गृहकर में बढ़ोतरी करके बिल जारी कर रहा है। आर्थिक बोझ बढ़ने से करदाता परेशान हैं। जिलाध्यक्ष संदीप कुमार बंसल ने कहा कि निगम का गठन शहर को बेहतर सुविधा देने के लिए किया गया था, लेकिन निगम अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है।
उन्होंने बताया कि दो से पांच गुना गृहकर बढ़ाया है। कई क्षेत्र में व्यवसायिक कर 10 गुना तक बढ़ा दिया गया। निगम अधिनियम की धारा में स्पष्ट लिखा है कि दो साल बाद 10 प्रतिशत की वृद्धि होती रही है। निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए अन्य साधनों पर ध्यान न देकर बार-बार कर में वृद्धि कर लोगों पर आर्थिक बोझ डाल रहा है। वहीं महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल ने कहा कि हाऊस टैक्स में वृद्धि हर तरीके से गलत है। इसका विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की गई। इस मौके पर दीपक गर्ग, राजेन्द्र कुमार, श्रीपाल यादव, महेन्द्र कुमार, वेदप्रकाश गौतम, अनिल राणा, प्रेमप्रकाश चीनी आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।