मातृत्व अवकाश के लिए महिला जज ने शीर्ष कोर्ट का रुख किया
झारखंड की एक महिला जज ने मातृत्व अवकाश न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने 10 जून से दिसंबर तक बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन यह खारिज कर दी गई। मामले की सुनवाई 29 मई को...

झारखंड की एक महिला जज ने बाल देखभाल (मातृत्व) अवकाश न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया। पीठ ने मामले की सुनवाई 29 मई को करने पर सहमति जताई। महिला न्यायिक अधिकारी की ओर से उपस्थित वकील ने कहा कि वह अतिरिक्त जिला जज और एकल अभिभावक हैं। वकील ने कहा कि उन्होंने बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी मांगी थी क्योंकि उनका तबादला किसी अन्य स्थान पर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मांगी गई छुट्टी खारिज कर दी गई।
वकील ने कहा कि महिला ने 10 जून से दिसंबर तक बच्चे की देखभाल के लिए अवकाश मांगा था। मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि इसे खारिज क्यों कर दिया गया? वकील ने कहा कि इसका कोई कारण नहीं बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।