Muzaffarpur Alternative Revenue Management Amid Employees Strike अंचल अमीन और पंचायत सचिव करेंगे म्यूटेशन-परिमार्जन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Alternative Revenue Management Amid Employees Strike

अंचल अमीन और पंचायत सचिव करेंगे म्यूटेशन-परिमार्जन

- राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से हो रही समस्याओं के निराकरण को वैकल्पिक व्यवस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 27 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
अंचल अमीन और पंचायत सचिव करेंगे म्यूटेशन-परिमार्जन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता अंचल अमीन और पंचायत सचिव राजस्व से संबंधित काम करेंगे। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर डीएम ने यह वैकल्पिक व्यवस्था की है। म्यूटेशन, परिमार्जन से लेकर भूमि की मापी समेत अन्य काम के बारे में इन्हें सोमवार को ट्रेनिंग दी गई। राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से कई तरह की समस्या आ रही है। इन समस्याओं के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिला अंतर्गत पदस्थापित सभी अंचल अमीन और पंचायत सचिव का ऑनलाइन मोड में राजस्व संबंधी कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों के तहत म्यूटेशन, परिमार्जन, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने, भूमि की मापी आदि के बारे में ऑनलाइन माध्यम से विभागीय आईटी मैनेजर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इसके लिए समाहरणालय सभागार के ऊपरी एवं निचले तल पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ने की। उन्होंने बताया कि हड़ताल पर गए सभी राजस्व कर्मचारी को विभाग द्वारा सरकारी कार्य के लिए आवंटित लैपटॉप अंचलाधिकारी के माध्यम से वापस करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उनकी जगह पर कार्य करने वाले नये कर्मियों को लैपटॉप उपलब्ध कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।