युवती की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज
Kausambi News - कमालपुर टिकरी गांव की शिवरानी देवी ने पुलिस को तहरीर दी कि 20 मई को पड़ोसी गुड्डू यादव ने पुरानी बातों पर गाली-गलौज शुरू की और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पिटाई की। ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 27 May 2025 05:14 PM

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कमालपुर टिकरी गांव की शिवरानी देवी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 20 मई को पड़ोसी गुड्डू यादव पुत्र केशलाल पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।