BJP Leader Nikhil Anand claims Tej Pratap Yadav third wife after Aishwarya Anushka BJP नेता का दावा- तेज प्रताप यादव की तीसरी बीवी भी हैं; जीतनराम मांझी ने भी लिया था सिन्हा का नाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBJP Leader Nikhil Anand claims Tej Pratap Yadav third wife after Aishwarya Anushka

BJP नेता का दावा- तेज प्रताप यादव की तीसरी बीवी भी हैं; जीतनराम मांझी ने भी लिया था सिन्हा का नाम

भारतीय जनता पार्टी के नेता निखिल आनंद ने दावा किया है कि राष्ट्रीय जनता दल से निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तीसरी बीवी भी हैं। जीतनराम मांझी ने भी तीन दिन पहले ट्वीट में एक सिन्हा का नाम लिया था।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 May 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
BJP नेता का दावा- तेज प्रताप यादव की तीसरी बीवी भी हैं; जीतनराम मांझी ने भी लिया था सिन्हा का नाम

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता डॉक्टर निखिल आनंद ने दावा किया है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तीन बीवियां हैं। 2020 के चुनाव में मनेर विधानसभा से दूसरे नंबर पर रहे निखिल आनंद ने कथित तौर पर अनुष्का यादव की एक चैट के आधार पर आरोप लगाया है कि ऐश्वर्या राय और अनुष्का यादव के अलावा तेज प्रताप यादव की जिंदगी में तीसरी महिला भी हैं। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने फोटो बाहर आने पर अपने ट्वीट में लालू परिवार से एक सिन्हा का नाम लेकर सवाल पूछा था। तेज प्रताप ने हालांकि अपने सोशल मीडिया खाता हैक होने और फोटो एडिट करके उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।

लाइव हिन्दुस्तान अनुष्का यादव के कथित चैट की पुष्टि नहीं करता है। ये चैट अनुष्का यादव के हैं या अनुष्का के नाम पर फोटोशॉप है, ये प्रमाणित नहीं है। इस नाम से इंस्टाग्राम पर अभी ऐसा कोई खाता नहीं दिख रहा, जिसमें अनुष्का की चैट में दिख रही फोटो लगी हो। एक संभावना ये बनती है कि अगर अनुष्का इंस्टाग्राम पर हैं और वायरल चैट सच में उसी खाते का स्क्रीनशॉट है तो संभव है कि विवाद को देखते हुए उसे फिलहाल बंद कर दिया गया हो।

अनुष्का से 12 साल से रिलेशनशिप में हैं तेज प्रताप यादव, साथ की फोटो दिखाकर डिलीट कर दिया

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कथित तौर पर अनुष्का यादव के चैट के हवाले से आरोप लगाया है कि तेज प्रताप की दो और लड़कियों से शादी हो चुकी है और एक से बच्चे की प्लानिंग चल रही है। चैट के आधार पर निखिल ने तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप को तीसरी महिला (सिन्हा) के साथ मालदीव भेजने और लालू परिवार पर सब कुछ पता होने के बाद भी पार्टी और परिवार से तेज प्रताप को निकालने का ड्रामा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये सब चुनाव भर का ड्रामा है और उसके बाद तेज प्रताप को विधान परिषद या राज्यसभा भेज दिया जाएगा। भाजपा नेता ने अनुष्का के चैट के स्क्रीनशॉट की भी जांच की मांग की है।

कौन हैं अनुष्का जिनके भाई आकाश के लिए जगदानंद से भिड़े थे तेज प्रताप; अब करियर दांव पर

याद दिला दें कि 24 मई की शाम 5.47 बजे तेज प्रताप यादव के फेसबुक पेज से अनुष्का और तेज प्रताप का एक फोटो शेयर करके बताया गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और पोस्ट के जरिए वो अपने रिश्ते को दिल की बात सबके सामने रख रहे हैं। कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट हो गया। फिर तेज प्रताप ने एक्स पर रात 10.56 बजे ट्वीट किया कि उनके अकाउंट को हैक और उनके फोटो को एडिट करके उनको और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। लालू यादव ने अगले दिन तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया।

मेरी जिंदगी तो मजाक बन गई; प्रताड़ना और कोर्ट याद कर इमोशनल हुईं तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय

तेज प्रताप यादव के फेसबुक पेज से अनुष्का यादव के साथ फोटो और संबंध की बातें सार्वजनिक होने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एक ट्वीट में तेज प्रताप से तलाक और घरेलू हिंसा का केस लड़ रहीं पत्नी ऐश्वर्या राय की जिंदगी बर्बाद करने को लेकर लालू परिवार को घेरा था। मांझी ने इस ट्वीट में लिखा था- “कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा।”

मेरा अकाउंट हैक हो गया, मुझे बदनाम करने... रिलेशनशिप वाली पोस्ट पर तेज प्रताप यादव की सफाई

लालू और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान सरकार, पार्टी और परिवार के लिए बदनामी की वजह रहे लालू के साले साधु यादव ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया है कि तेज प्रताप ने एक कायस्थ लड़की को भी अपने साथ रखा, जिसे लालू ने 5 करोड़ रुपया देकर दिल्ली भेज दिया और उसके भाई की भी वहीं नौकरी लगवा दी। साधु यादव ने आरोप लगाया है कि इसके अलावा पटना की ही एक और यादव लड़की (अनुष्का ही या कोई और, ये साफ नहीं बताया) से तेज प्रताप का संबंध है। सरकार, पुलिस और परिवार सबको सब कुछ पता है। साधु यादव ने कहा कि इसी से (अनुष्का) शादी करना था तो तेज प्रताप यादव कार्ड बांटकर करता, डंका बजाकर करता, कोई आरोप नहीं लगाता।

ये भी पढ़ें:भतीजे के जन्म से तेज प्रताप की खामोशी टूटी, तेजस्वी को बधाई देकर क्या बोले
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप ने प्यार को शादी में बदला, लालू परिवार उनको स्वीकार करे: पप्पू यादव
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप का नहीं हुआ तलाक, दूसरी महिला से रिलेशनशिप; कस सकता है कानूनी शिकंजा
ये भी पढ़ें:लालू परिवार को तोड़ने की ताक में भाजपा, जीवेश बोले- तेज प्रताप को लड़ना ही होगा