BJP Minister Jibesh Mishra says Lalu family betrayed Tej Pratap while promoting Tejashwi Yadav in RJD Politics लालू परिवार को तोड़ने की ताक में भाजपा, जीवेश मिश्रा बोले- तेज प्रताप यादव को घर में लड़ना ही होगा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBJP Minister Jibesh Mishra says Lalu family betrayed Tej Pratap while promoting Tejashwi Yadav in RJD Politics

लालू परिवार को तोड़ने की ताक में भाजपा, जीवेश मिश्रा बोले- तेज प्रताप यादव को घर में लड़ना ही होगा

भाजपा नेता और नीतीश सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि लालू यादव के परिवार ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राजद का राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं बनाकर उनके साथ धोखा किया है जिसके लिए उनको लड़ना ही पड़ेगा।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
लालू परिवार को तोड़ने की ताक में भाजपा, जीवेश मिश्रा बोले- तेज प्रताप यादव को घर में लड़ना ही होगा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को अंदर और बाहर से घेरने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। जंगलराज और भ्रष्टाचार जैसे राजनीतिक मुद्दे लालू परिवार के खिलाफ भाजपा और एनडीए के सदाबहार हथियार हैं लेकिन भाजपा के नेता अब उनके बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को लड़ाने की ताक में हैं। नीतीश कुमार सरकार में भाजपा कोटे से दोबारा मंत्री बने जीवेश मिश्रा ने परिवार की परंपरा का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि लालू यादव के परिवार ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को धोखा दिया। याद दिला दें कि तेज प्रताप खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते रहे हैं।

हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए जीवेश मिश्रा ने गुरुवार को कहा- “धोखा तेज प्रताप के साथ हो रहा है। तेज प्रताप को हाशिए पर रखा गया है परिवार में। बड़ा पुत्र होने के नाते, युवराज होने के नाते, उनको राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाना चाहिए था। लेकिन उनके साथ छल हो गया। तेज प्रताप फाइटर हैं। पहले तो अपनी पार्टी में फाइट करने वाले हैं बहुत जल्दी। राष्ट्रीय जनता दल के असली वारिस वो हैं। तेज प्रताप के साथ लालू परिवार ने अन्याय और धोखा किया है।”

कौन हैं बीजेपी के जीवेश मिश्रा? नीतीश सरकार में दूसरी बार मंत्री बने, मैथिली में ली शपथ

मिश्रा ने लालू परिवार को राजनीतिक रूप से तोड़ने की कोशिश में आगे कहा- “तेज प्रताप सक्षम नेतृत्व वाले व्यक्ति हैं। उनको उत्तराधिकारी बनाना चाहिए था लालू यादव को अपना। लेकिन लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया। आज ना कल तेज प्रताप को मैदान में आकर अपना अधिकार मांगना पड़ेगा। रामधारी सिंह दिनकर ने लिखा है कि अधिकार खोकर बैठे रहना, यह महादुष्कर्म है; न्यायार्थ अपने बंधु को भी दंड देना धर्म है। इसी ध्येय पर कौरवों और पांडवों का रण हुआ। तेज प्रताप को आज ना कल युद्ध करना ही पड़ेगा अपने घर के अंदर, अपने अधिकारों के लिए। अपने को स्थापित करने के लिए तेज प्रताप को ये काम करना पड़ेगा।”

ये भी पढ़ें:VIDEO: निशांत को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए, तेज प्रताप यादव ने दी सलाह
ये भी पढ़ें:जब लालू की लाल बत्ती एंबेसडर कार लेकर गायब हो जाते थे तेज प्रताप, खुद बताई वजह
ये भी पढ़ें:पांचों उंगली एक जैसी नहीं होती; तेजस्वी के सावन में मछली खाने पर बोले तेज प्रताप
ये भी पढ़ें:अब तेज प्रताप विवादों में, बहन मीसा के पति को मीटिंग में साथ बैठाया