Neeraj Chopra live updates: डायमंड लीग के दोहा चरण से अभियान का आगाज करेंगे चोपड़ा , जेना पर भी रहेंगी नजरें
नीरज चोपड़ा शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में अपने 2025 सीजन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह आयोजन दोहा के सुहेम बिन हमाद स्टेडियम में होगा और इसमें दुनिया भर के पुरुष भाला फेंक के 11 शीर्ष एथलीट भाग लेंगे, जिनमें भारतीय किशोर जेना भी शामिल हैं।
Neeraj Chopra Doha Diamond League 2025 LIVE : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शुक्रवार को अपने डायमंड लीग अभियान की शुरूआत करेंगे। नीरज की नजरें इस साल के आखिर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खिताब बरकरार रखने पर लगी होंगी। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भारत के ही किशोर जेना भी 11 प्रतियोगियों में से हैं । जेना का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 87 . 54 मीटर है जो पिछली बार यहां 76 . 31 मीटर का थ्रो लगाकर नौवे स्थान पर रहे थे ।
भारतीयों के बड़ी तादाद में होने से चोपड़ा को यहां काफी समर्थन मिलेगा । उनका सामना दो बार के विश्व चैम्पियन और 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, चेक गणराज्य के याकूब वाडलेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग, कीनिया के जूलियस येगो और जापान के रॉडरिक जेंकी डीन से होगा।
Neeraj Chopra Doha Diamond League 2025 LIVE
10:11 PM: नीरज चोपड़ा का सामना दो बार के विश्व चैम्पियन और 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, चेक गणराज्य के याकूब वाडलेश, जर्मनी के जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग, कीनिया के जूलियस येगो और जापान के रॉडरिक जेंकी डीन से होगा।
10:07 PM: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा ने सबसे पहले 2018 में डायमंड लीग में भाग लिया था और चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 2023 में यहां खिताब जीता और 2024 में दूसरे स्थान पर रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।