Violence Erupts at District Male Hospital Investigation Launched After Staff and Attendant Clash इटावा के जिला अस्पताल में हुई मारपीट की जांच करेगी 2 सदस्यीय टीम, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsViolence Erupts at District Male Hospital Investigation Launched After Staff and Attendant Clash

इटावा के जिला अस्पताल में हुई मारपीट की जांच करेगी 2 सदस्यीय टीम

Etawah-auraiya News - जिला पुरुष अस्पताल में स्टाफ और तीमारदार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। सीएमएस ने दो सदस्यीय टीम गठित की है जो मामले की जांच करेगी। तीमारदार द्वारा अभद्रता की गई और स्टाफ ने शिकायत दर्ज कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
इटावा के जिला अस्पताल में हुई मारपीट की जांच करेगी 2 सदस्यीय टीम

जिला पुरुष अस्पताल में स्टाफ और तीमारदार के बीच हुई मारपीट के मामले में सीएमएस ने दो सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच करने के बाद दो दिन में रिपोर्ट सौपी जाएगी वही स्टाफ के द्वारा भी सीएमएस को मामले की लिखित शिकायत की गयी है और अल्ट्रासाउंड रूम के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से एक महिला गार्ड को भी तैनात करने की मॉग की गयी है । गुरुवार की सुबह जिला पुरुष अस्पताल उस समय अखाड़ा बन गया था जब स्टाफ के द्वारा एक महिला के लाइन में लगकर पर्चा जमा करने को कहा गया था इसी बीच महिला के पति ने पानी की बोतल अल्ट्रासाउंड स्टाफ को मार दी थी और हातापाई भी की थी इतना ही नहीं महिला ने भी अभद्रता करते हुए जमकर गाली-गलौज किया था।

बाद में स्टाफ के द्वारा भी तीमारदार के साथ हाथापाई की गई थी इस घटना का वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने भी वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को भी टैग किया था। इस मामले में सीएमएस डा. पारितोष शुक्ला ने वरिष्ठ परामर्शदाता व ईएनटी सर्जन डा. जेपी चौधरी तथा ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. विष्णु मेहरोत्रा को जांच सौपी है और दो दिन में जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है। सीएमएस ने बताया कि तीमारदार के द्वारा जो अभद्रता की गई है वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। स्टाफ के द्वारा भी इस मामले में लिखित शिकायत करने के साथ महिला गार्ड की तैनाती की मांग की गई है जल्द ही अल्ट्रासाउंड रूम के बाहर एक महिला गार्ड की तैनाती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।