इटावा में डेंगू व मलेरिया की समाप्ति के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ
Etawah-auraiya News - राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएमओ डा. बीके सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे डेंगू और मलेरिया के खिलाफ...

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर सीएमओ कार्यालय सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए और डेंगू व मलेरिया की समाप्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सीएमओ डा. बीके सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिला हुये कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था। उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना भी की थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को छोड़कर मां भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है कि घर के अंदर एवं बाहर जलजमाव को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
मच्छर जनक स्थितियों की समाप्ति के लिए घर के अंदर एवं घर के बाहर जल जमाव को समाप्त करने की तरफ बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को डेंगू मलेरिया आदि मच्छरजनित रोगों से मुक्त बनाने में मदद करेगा । जिला मलेरिया अधिकारी एसएन सिंह ने कहा कि हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है यह मच्छर आमतौर पर दिन के समय काटता है विशेष रूप से सुबह और शाम के समय। डेंगू से बचाव का सबसे आसान उपाय मच्छरों को पैदा होने से रोकता है इसके लिए अपने आसपास पानी का जमाव न होने दें। गोष्ठी में डेंगू के लक्षण व बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एसीएमओ डा. शिव चरन हेम्ब्रम, डिप्टी सीएमओ डा. श्रीनिवास यादव, डा. बलराज, डा. सुनील, सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर आशीष राना, मलेरिया इंस्पेक्टर गोपाल गुप्ता, श्यामवीर यादव, एलटी पूनम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।