4 लोगों को सट्टा खेलते हुए दबोचा
Firozabad News - शिकोहाबाद में सट्टे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। पुलिस ने मोहल्ला रुकनपुर से 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ₹7890 और सट्टे का सामान बरामद किया।...

शिकोहाबाद में सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जगह जगह सट्टे के केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ जमा हो जाती है यह सिलसिला रात तक चलता रहता है। सट्टे की लत के चलते कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। ऐसे में पुलिस ने सट्टे खेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। मोहल्ला रुकनपुर से पुलिस ने 4 सटोरियों को दबोच लिया। पुलिस को आरोपियों की तलाशी में 7890 रूपये के साथ सट्टे में प्रयोग होने वाला सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े सटोरियों के नाम बाबूराम पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम नौशहरा, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरिनन्दन निवासी प्रतापपुर चौराहे का पास नगला किला, कमलेश कुमार पुत्र विश्राम सिह निवासी हीरा नगर एटा चौराहा, अशफाक पुत्र हबीब निवासी जिला अस्पताल के पीछे मथुरा बताए।
पुलिस ने सभी सट्टेबाजों का चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।