सैमसंग और वनप्लस के 5G स्मार्टफोन पर गजब की डील, 3 हजार रुपये तक कम हुई कीमत, कैशबैक भी
सैमसंग या वनप्लस का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। ऑफर वनप्लस नॉर्ड CE 4 और सैमसंग गैलेक्सी M56 5G पर दिया जा रहा है। आप इन फोन को 3 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
सैमसंग या वनप्लस का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। इस धमाकेदार डील में आप इन दोनों कंपनियों के फोन्स को 3 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह बंपर ऑफर OnePlus Nord CE 4 और Samsung Galaxy M56 5G पर दिया जा रहा है। डील में आप इन दोनों फोन को कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। साथ ही इन फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं इन डिवाइसेज पर दी जा रही डील के बारे में।

OnePlus Nord CE4
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 23,998 रुपये है। अमेजन की डील में फोन पर 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 22,500 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन पर 719 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस के इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला एक्वा टच डिस्प्ले मिलेगा। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन Oxygen OS 14 पर काम करता है फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony OIS कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy M56 5G
सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज का यह लेटेस्ट फोन (8जीबी+256जीबी) अमेजन पर 30,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फोन पर 3 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को 929 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आपको 28 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Exynos 1480 चिपसेट दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।