HMD का नया फोन, 8GB रैम के साथ मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा, बैटरी भी दमदार
एचएमडी का नया फोन आने वाला है। इस फोन का नाम एचएमडी वाइब 2 है। लॉन्च से पहले इस फोन के खास फीचर लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दे सकती है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।

HMD मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी के वाइब फोन का सेकेंड जेनरेशन यानी HMD Vibe 2 है। यह जानकारी X पर टिपस्टर HMD Meme ने दी है। लीक के अनुसार यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन हो सकता है और इसके कुछ अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दे सकती है। साथ ही यह 50 मेगापिक्सल के ms कैमरा से भी लैस हो सकता है। आइए डीटेल में जानते हैं कि लीक में इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में क्या जानकारी दी गई है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। फोन 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑफर कर सकती है। कंपनी के इस नए फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का हो सकता है। यह एक OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 90Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ या मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
फोन की लॉन्च डेट, कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस बारे में जानकारी देगी। फर्स्ट जेनरेशन वाइब की बात करें, तो यह फोन 6.55 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 3जीबी रैम और 6जीबी रैम ऑप्शन में आता है। फोन की बैटरी 4000mAh की है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।