देश का सबसे महंगा रिचार्ज, खत्म नहीं होगा डेटा, 1 साल के लिए OTT फ्री vodafone idea rs 4999 plan india most expensive prepaid plan launched check benefits, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea rs 4999 plan india most expensive prepaid plan launched check benefits

देश का सबसे महंगा रिचार्ज, खत्म नहीं होगा डेटा, 1 साल के लिए OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) ने इंडस्ट्री का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत एक साल के लिए 4999 रुपये है। यह कोई फैमिली प्लान नहीं है बल्कि इंडिविजुअल प्लान ही है, यानी 4999 रुपये का प्लान सिर्फ एक ग्राहक के लिए है। जानिए इसमें क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
देश का सबसे महंगा रिचार्ज, खत्म नहीं होगा डेटा, 1 साल के लिए OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) ने इंडस्ट्री का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत एक साल के लिए 4999 रुपये है। यह कोई फैमिली प्लान नहीं है बल्कि इंडिविजुअल प्लान ही है, यानी 4999 रुपये का प्लान सिर्फ एक ग्राहक के लिए है। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना सिर्फ 2GB डेटा ही मिल रहा है। लेकिन इसकी कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि इस प्रीपेड प्लान के साथ कुछ बेहतरीन ओटीटी बेनिफिट्स मिलते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी इस प्लान के साथ ग्राहकों को उन इलाकों में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है, जहां इसका 5G नेटवर्क तैनात हो चुका है। चलिए डिटेल में जानते हैं देश के सबसे महंगे 4999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या मिलेगा…

vodafone idea rs 4999 plan

4999 रुपये के प्लान में क्या मिलेगा

यह प्लान वीआई की वेबसाइट पर लिस्टेड है। लिस्टिंग के अनुसार, वीआई के 4999 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में रोज का खर्च 13 रुपये के करीब आएगा। अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां कंपनी का 5G नेटवर्क अभी नहीं पहुंच पाया है, तो डेली मिलने वाला 2GB डेटा समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी। इसके अलावा, एसएमएस कोटा समाप्त हो जाने के बाद, 1 रुपये प्रति लोकल एसएमएस और 1.5 रुपये प्रति एसटीडी एसएमएस की दर से चार्ज देना होगा।

ये भी पढ़ें:इस प्लान्स में एकसाथ मिलेगा 100GB तक डेटा, कीमत 289 रुपये से शुरू

कभी खत्म नहीं होगा डेटा

वीआई का 5G नेटवर्क मुंबई और दिल्ली एनसीआर में पहुंच चुका है। अगर आप इन क्षेत्रों में रहते हैं, तो आप Unlimited 5G Data ऑफर का लाभ ले सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मुफ्त में जितना मर्जी उतना 5G डेटा यूज कर सकते हैं।

इसके अलावा, प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और हाफ डे अनलिमिटेड डेटा (सुबह 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक) शामिल हैं। इसलिए भले ही इस प्लान में डेली 2GB डेटा हो, लेकिन अनलिमिटेड 5G डेटा और हाफ-डे अनलिमिटेड डेटा जैसे बेनिफिट यह सुनिश्चित करते हैं कि यूजर को डेटा की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

1 साल के लिए अमेजन प्राइम फ्री

प्लान में मिलने वाले OTT बेनिफिट्स की बात करें तो, इस प्लान के साथ ग्राहकों को Vi MTV (मूवीज और टीवी) सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसमें 400 टीवी चैनल्स के साथ 16 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में एक साल के लिए Amazon Prime लाइट सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

बता दें कि Vi MTV सब्सक्रिप्शन के साथ, यूजर्स को जी5, सोनीलिव, प्लेफ्लिक्स, फैनकोड, आज तक, मनोरमामैक्स समेत कई अन्य प्लेटफॉर्स का एक्सेस मिलता है। इसमें कुल 16 OTT बंडल किए गए हैं। वोडाफोन आइडिया का 4999 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जिनके पास अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए बड़ा बजट है, खासतौर से ऐसे लोग जो बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और सालभर टेंशन फ्री रहना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।