Contentious Meeting of 20-Point Implementation Committee Focuses on Government Schemes बीस सूत्री की बैठक में जनहित से जुड़ी योजनाओं में धांधली का मुद्दा उठाया, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsContentious Meeting of 20-Point Implementation Committee Focuses on Government Schemes

बीस सूत्री की बैठक में जनहित से जुड़ी योजनाओं में धांधली का मुद्दा उठाया

पचरुखी में बीस सूत्री कार्यन्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें आंगनबाड़ी, जनवितरण, आवास, मनरेगा, और अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सरकारी नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया और भ्रष्टाचार के मामलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 17 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री की बैठक में जनहित से जुड़ी योजनाओं में धांधली का मुद्दा उठाया

पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यन्वयन समिति की बैठक प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई। करीब तीन घंटे तक चली बैठक हंगामेदार रही। बैठक में आंगनबाड़ी, जनवितरण, आवास, मनरेगा, पीएचईडी, आंगनबाडी, पशुपालन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई। संबंधित अफसरों से सरकारी नियमानुसार कार्य करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। इस दौरान कार्यों की समीक्षा की गई। कहा गया कि सीधे जनता से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की कोताही व गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जबकि विभिन्न कार्यालयों के कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार पर भी जमकर चर्चा की गई।

मौके पर बीडीओ वैभव शुक्ला, सीओ अमित कुमार, सीडीपीओ मंजू कुमारी, बीएओ अनिल कुमार, बीएसओ अजय कुमार एवं बीस सूत्री की उपाध्यक्ष इंदु देवी के अलावा सदस्य संतोष कुमार उर्फ आडवाणी, अनिल कुमार सिंह, संतोष पाण्डेय, दीनानाथ पटेल, पहलाद सिंह, शशिकांत ओझा, लालाबाबू तिवारी, वसीउल्लाह सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।