सेक्टर-34 में कूड़ा उठाने के लिए 10 रिक्शा लोडर मिले
-नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ व अन्य अधिकारियों ने सेक्टर-34 आरडब्लयूए के साथा बैठक की नोएडा।

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कूड़ा उठाने की चल रही समस्या को देखते हुए शनिवार से सेक्टर-34 में 10 रिक्शा लोडर की शुरुआत की गई है। ये रिक्शा सेक्टर-34 में स्थित सभी सोसाइटी से कूड़ा एकत्रित करने का काम करेंगी। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सेक्टर के लोगों ने अलग-अलग तरह की शिकायतें की। बैठक के बाद सेक्टर-34 में कूड़ा एकत्रित करने के लिए मैसर्स एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा सीएसआर के माध्यम से प्राप्त 10 रिक्शा लोडर की शुरुआत की गई। इन रिक्शों के जरिए कूड़ा उठवाने की शुरुआत कर दी गई।
बैठक में सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धमेंद्र शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सेक्टर-34 में बैठक के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने सेक्टर-52 में सफाई व्यवस्था, सेक्टर-53 गिझौड़, सेक्टर-62 में नालियों की सफाई, सड़क की सफाई का जायजा लिया। इसके अलावा सेक्टर-62 वेंडिंग जोन का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों पर डस्टबिन नहीं पाए गए। इसके लिए भी वेंडिंग जोन एवं व्यावसायिक बाजार में डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए। फोनरवा के विरोध के बाद हरकत में आया प्राधिकरण काफी समय बाद शुक्रवार को फोनरवा ने पहली बार प्राधिकरण पर विकास कार्य नहीं कराने, सफाई से संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करने समेत तमाम आरोप लगाए थे। शुक्रवार को हुई बैठक में शहर की कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकरी उपस्थित थे। फोनरवा के विरोध के बाद शनिवार को प्राधिकरण के अफसर सेक्टर-34 में आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर शिकायतें सुनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।