Dialysis Facility Launched for ICU Patients at Tally with New Machine टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को अब डायलिसिस की सुविधा मिलेंगी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsDialysis Facility Launched for ICU Patients at Tally with New Machine

टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को अब डायलिसिस की सुविधा मिलेंगी

Meerut News - अब टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने नई मशीन का अनावरण किया। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मरीजों का इलाज पीजीआई लखनऊ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को अब डायलिसिस की सुविधा मिलेंगी

अब टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों को अब डायलिसिस की सुविधा मिलेंगी। शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने डायलिसिस की नई मशीन का अनावरण किया। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने सांसद डॉ. वाजपेई को बताया कि सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से टैली आईसीयू में भर्ती मरीजों के रोजाना पीजीआई लखनऊ द्वारा होने वाले मरीज से संबंधित इलाज के डिस्कशन की प्रक्रिया की जाती है। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक,पीजीआई लखनऊ के चिकित्सकों की मदद व सलाह लेकर मरीज का बेहतर इलाज करने में सहयोग करते हैं। मेडिकल अस्पताल के एसआईसी डॉ. धीरज बालियान,टेली मेडिसिन आईसीयू के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, डॉ.सुभाष दहिया, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, नर्सिंग सिस्टर अनुपमा, रजनी दास, चेतना सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।