बाबा लतीफ शाह की मजार पर उमड़ी भीड़
मधुपुर में बाबा अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के मजार पर 40 वां उर्स मेला धूमधाम से सम्पन्न हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने जाति-धर्म का भेद मिटाकर चादरपोशी की। मेला में विविध प्रकार की दुकानों का आयोजन हुआ, जहां...

मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय नबी बख्स रोड भेड़वा में हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बाबा अब्दुल लतीफ शाह मस्तान के मजार पर दो दिवसीय 40 वां उर्स मेला शनिवार को धूमधाम व भक्तिमय माहौल में देर रात समपन्न हुआ। जाति-धर्म का भेद मिटाकर यहां हजारों की संख्या में श्रद्घालुओं ने चादरपोशी की। लोक आस्था के प्रतीक मजार पर यहां अद्भुत नजारा देखने को मिला। शुक्रवार से शुरू देर तक बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। शनिवार की शाम मजार पर कव्वाली का कार्यक्रम चलता रहा। छोटे जानी बाबु कव्वाल ने एक से बढ़कर एक कव्वाली सुनाया। श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए दुआएं मांगी।
दो दिवसीय उर्स मेला के मौके पर विभिन्न प्रकार के सौ से अधिक दुकानें सजी हुई थी। जहां महिलाओं ने जमकर प्रसाद से लेकर चादर, सिरनी व चाट, खिलौना, आईसक्रीम, श्रृंगार प्रसाधनों की खरीदारी की। इस मौके पर बंगाल, बिहार, झारखंड के विभिन्न शहरों व इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के मजार पर लगी रही। 1985 से ही बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने का सिलसिला चलते आ रहा है। बाबा के उर्स मेला पर रंग बिरंगे चादर, प्रसाद चढ़ाने वालों की धूम मची रही। बाबा के मजार को रंग बिरंगे आकर्षक रौशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया था। मेला को लेकर पेयजल, प्रकाश के अलावा प्रसाद का पुख्ता व्यवस्था मेला समिति द्वारा व्यापक पैमाने पर किया गया। हजारों महिला-पुरुष श्रद्घालुओं ने बाबा के मजार पर चादरपोशी करने के बाद माथा टेका और अपने परिवार की सलामती के लिए दुआएं मांगी। उर्स मेला को सफल बनाने में पूर्व वार्ड पार्षद राशिद खान, हाजी मो. अल्ताफ हुसैन, मुशर्रफ हुसैन, मो भुन्ना, ताहिर हुसैन,फिरोज आलम, रामप्रवेश दास, अब्दुल मजीद, मो. मंसूर, मो.साजिद, मो.बसीर,अख्तर, माजिद, मो. मुबारक, कमाल, गिरिश दास, सैफ,मो. कमाल, हाशिम समेत मुहल्लेवासियों की सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।