ज्योति मल्होत्रा मामले पर खुलकर बोलीं रुपाली गांगुली, कहा- 'अमन की आशा' की बात करते हैं और फिर...
Rupali Ganguly: टीआरपी टॉपर शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि ऐसा एक भी इंसान बचना नहीं चाहिए।

अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ज्योति मल्होत्रा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सीनियर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी X पोस्ट में लिखा कि हिन्दुस्तान में लोग 'अमन की आशा' से बात शुरू करते हैं और बाद में नतीजा यह होता है कि अपने ही मुल्क से नफरत करना शुरू कर देते हैं। रुपाली गांगुली ने ज्योति मामले पर अपना गुस्सा निकाला और साथ ही यह भी कहा कि इस तरह का एक भी शख्स बचना नहीं चाहिए।
ज्योति मामले पर रुपाली गांगुली का पोस्ट
रुपाली गांगुली ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "इस तरह के लोगों को अहसास भी नहीं होता है कि कब पाकिस्तान के प्रति उनका प्यार भारत के प्रति नफरत में बदल जाता है। शुरू में ये 'अमन की आशा' की बात करते हैं और फिर भारत से नफरत पर आकर रुकते हैं। पता नहीं और ऐसे कितने लोग चोरी छिपे देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। इनमें से एक भी बचना नहीं चाहिए।"
रुपाली की हां में हां मिलाते दिखे फैंस
पब्लिक रिएक्शन की बात करें तो रुपाली गांगुली की पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "देश में गद्दारों की कमी नहीं है, कभी इनके खुद के दिमाग की उपज होती है तो कभी कोई ब्रेनवॉश कर देता है।" रुपाली गांगुली के एक फॉलोअर ने लिखा, "बहुत गद्दार हैं ऐसे देश में, तभी इस तरह के अटैक संभव हो पा रहे हैं, वरना कहीं और क्यों नहीं हो जाता यह सब।" जहां ज्यादातर लोग ज्योति वाले बयान पर रुपाली गांगुली का सपोर्ट करते नजर आए तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अलग दृष्टिकोण रखा।

कुछ लोगों ने किया ज्योति का सपोर्ट
एक फॉलोअर ने रुपाली गांगुली की पोस्ट पर लिखा- कुछ वक्त इंतजार कीजिए, आप हैरान रह जाएंगी। वहीं दूसरे ने लिखा- यह पागलपन है। इसी तरह के ढेरों कमेंट रुपाली गांगुली की पोस्ट पर आए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा लगातार खबरों में रहता है। भारतीय टीवी शोज की लिस्ट में यह शो लंबे वक्त से टीआरपी टॉपर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।