‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से खत्म हुआ इस मेन कैरेक्टर का सफर, नाम सुनकर लगेगा तगड़ा झटका
शो में 6 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में ये तय है कि कई कैरेक्टर्स शो को अलविदा कहेंगे तो कई की नई स्टार्स की एंट्री होगी। लेकिन दूसरी तरफ अब जो खबर सामने आ रही है, उसे सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है।

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके किरदरा भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में बीते कुछ दिनों से ये शो अपने लीप को लेकर खबरों में बना हुआ है। शो में 6 साल का लीप आने वाला है। ऐसे में ये तय है कि कई कैरेक्टर्स शो को अलविदा कहेंगे तो कई की नई स्टार्स की एंट्री होगी। लेकिन दूसरी तरफ अब जो खबर सामने आ रही है, उसे सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है। इस शो से एक मेन कैरेक्टर का सफर खत्म हो गया हे। ये कोई और नहीं बल्कि रूही है।
खत्म हुआ रूही का सफर
गर्विता सिधवानी ने इंडिया फोरम संग बातचीत में कहा, 'हां, मैं अब शो का हिस्सा नहीं रहूंगी क्योंकि कहानी आगे बढ़ती है। रूही अब कम से कम अगले कुछ महीनों तक आपकी स्क्रीन पर मौजूद नहीं रहेगी। अभी तक, यह एक टेंपरेरी एग्जिट होगा और कुछ महीनों में शो में मेरी वापसी की संभावनाएं हैं, हालांकि, सब कुछ कहानी पर निर्भर करता है, तो देखते हैं क्या होता है।'
मुझे खुशी है शो आगे बढ़े
गर्विता ने आगे बताया, 'मुझे खुशी है कि दर्शकों को एक बिल्कुल नई कहानी देखने को मिलेगी और मैं शो के आगे बढ़ने के लिए सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।' गर्विता के बाहर होने की खबर से फैंस का दिल यकीनन टूटने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।