shahrukh khan follow these vastu tips before his film pathan and jawan releases read शाहरुख खान को भी है वास्तु पर यकीन, फिल्म पठान-जवान की रिलीज से पहले किया था ये काम, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshahrukh khan follow these vastu tips before his film pathan and jawan releases read

शाहरुख खान को भी है वास्तु पर यकीन, फिल्म पठान-जवान की रिलीज से पहले किया था ये काम

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी वास्तुशास्त्र में विश्वास रखते हैं। फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुद बताया कि उन्होंने एक्टर की फिल्म पठान और जवान के रिलीज से पहले एक्टर को वास्तु टिप्स फॉलो करने को कहा था जिससे उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान को भी है वास्तु पर यकीन, फिल्म पठान-जवान की रिलीज से पहले किया था ये काम

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी वास्तुशास्त्र पर भरोसा करते हैं। इसलिए अपनी फिल्में सफल होने के लिए वो ये खास वास्तु फॉलो करते हैं जिससे उनकी फिल्मों को सफलता मिलते। एक्टर ने जब फिल्म जब हैरी मेट सेजल और जीरो जैसी बड़ी फिल्में दी तब लगा कि अब शायद शाहरुख पहले जैसी वापसी नहीं कर पाएंगे। एक्टर ने एक लंबा ब्रेक भी लिया। लेकिन पठान और जवान से जब वापसी की तो धमाका कर दिया। एक्टर की फिल्में पठान और जवान के सक्सेस के पीछे भी वास्तु की बात सामने आई।

वास्तु टिप्स फॉलो करते हैं शाहरुख खान

दरअसल, हाल ही में प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने स्क्रीन मैगजीन से बातचीत में खुबताया कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान और जवान से पहले उनसे वास्‍तु को लेकर सलाह ली थी। आनंद पंडित ने बताया, “जब हमारी नजदीकी बढ़ी, तो मैंने शाहरुख को खास एनर्जी आधारित वास्‍तु शास्त्र के बारे में बताया, जिसे मैं खुद फॉलो करता हूं। हमने उनके घर की एनर्जी को थोड़ा एडजस्ट किया और नतीजे आपके सामने हैं।”

वास्तु से बदला जीवन

इससे पहले, शाहरुख का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो आनंद पंडित के 60वें जन्मदिन पर कह रहे थे, “ये मेरे आध्यात्मिक गुरु हैं। जब मेरी कोई फिल्म नहीं चलती, तो मैं इन्हें घर बुला लेता हूं और कहता हूं, ‘सर, पिछली पिक्चर नहीं चली, कुछ कर दो।’ फिर ये कोई शीशा घुमा देते हैं।” शाहरुख खास इस खास वास्तु को टिप्स को अपने निजी जीवन में भी फॉलो करते हैं।

किंग की शूटिंग

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अब अपनी फिल्म किंग की शूटिंग करने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, और अरशद वारसी, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स के होने की खबर है। बताया जा रहा है 20 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।