जांच में मुर्गी पालन केंद्र गंदे और पक्षी स्वस्थ मिले
Lucknow News - लखनऊ में बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने चिनहट क्षेत्र के छह मुर्गी पालन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी मिली और टीम ने साफ-सफाई, टीकाकरण और दाना-पानी के...

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने चिनहट क्षेत्र के छह मुर्गी पालन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर गंदगी मिली। टीम ने साफ-सफाई, चूने का छिड़काव, मुर्गियों के टीकाकरण, साफ दाना-पानी देने का सुझाव दिया मुर्गी फार्मो पर सभी पक्षी स्वस्थ पाए गए। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उमाकांत जायसवाल ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के निरीक्षण के दौरान पक्षी पालकों को बर्ड फ्लू से बचाव की गाइडलाइन बताई गई। जहां-जहां खामियां मिली हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जुग्गौर और नौबस्ता के पशुधन प्रसार अधिकारी भी जांच में शामिल थे।
प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर में पशु-पक्षियों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।