हादसे में घायल कर्मचारी की मौत
Sambhal News - गांव अखबंदपुर निवासी महेंद्र सिंह उर्फ मोनू पाल (31) की सड़क हादसे में घायल होने के पांच दिन बाद दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। महेंद्र सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट लिमिटेड में काम करता था और उसकी पत्नी...

थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव अखबंदपुर निवासी महेंद्र सिंह उर्फ मोनू पाल (31) की सड़क हादसे में घायल होने के पांच दिन बाद शनिवार को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट लिमिटेड, चौधरपुर (अमरोहा) में नौकरी करता था। मंगलवार शाम ड्यूटी के बाद वह अपने गांव लौट रहा था, तभी कंपनी चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय उसके साथ बाइक पर गांव का ही युवक पवन सिंह भी सवार था।
टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को जोया सीएचसी और फिर मुरादाबाद के साईं हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर मोनू को दिल्ली रेफर किया गया, जहां पांचवें दिन शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोनू की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी ममता देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं और बिलखते हुए कह रही कि अब मेरे बच्चों का क्या होगा? मोनू के दो बच्चे लक्ष्य (9 वर्ष) और वंदना (5 वर्ष) है। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता भोसि, मां भगवती देवी और भाई भी सदमे में हैं। मोनू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, और कंपनी की नौकरी से ही पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। अब उसकी असमय मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।