सुबह बूंदाबांदी, दोपहर बाद तपिश ने किया बेहाल
Lakhimpur-khiri News - जिले में मौसम अचानक बदल रहा है। शनिवार को सुबह बूंदाबादी हुई और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना है। गर्मी से राहत के...

जिले में मौसम के तेवर लगातार बदलते नजर आ रहे हैं। शनिवार की सुबह जहां बूंदाबादी से मौसम सुहावना रहा वहीं कुछ देर बाद निकली तेज धूप ने लोगों को बेहाल किया। जैसे-जैसे दिन चढ़ा मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। धूप में तेजी आने के बाद लोगों को तपिश का अहसास हुआ। वही मौसम के जानकारों का कहना है कि एक दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। शनिवार को सुबह आसमान में बादल छा गए। हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली। वहीं कुछ देर बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया।
इसके बाद तेज धूप निकली। गर्म हवाओं के चलते दोपहर के समय लोगों को गर्मी ने बेहाल किया। राहगीरों और दुकानदारों को छांव और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ा। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही भी पहले की तुलना में कम देखी गई। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार अगले एक-दो दिनों में जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि बारिश के बाद तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे आम जन को राहत मिल सकती है। हालांकि मौसम के जानकार बताते हैं कि गर्मी अभी और बढ़ेगी। घरों से निकलें तो धूप से बचाव करते हुए निकलें। ज्यादा देर धूप में काम न करें। गर्मी बढ़ते ही चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस मौसम में बासी व बाहर का भोजन करने से परहेज करें, ताजा और हल्का भोजन करें तथा अधिक से अधिक पानी व तरल पदार्थों का सेवन करें, ताकि शरीर में जल की कमी न हो। सूरज की तीव्र किरणों से बचने के लिए छाता, टोपी या गमछे का प्रयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।