ninth class student molested brother in depression tried to commit suicide consuming intoxicating pills स्कूल से लौट रही नौंवी की छात्रा से छेड़खानी, अवसाद में भाई; नशीली गोलियां खा जान देने की कोशिश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsninth class student molested brother in depression tried to commit suicide consuming intoxicating pills

स्कूल से लौट रही नौंवी की छात्रा से छेड़खानी, अवसाद में भाई; नशीली गोलियां खा जान देने की कोशिश

जब पुलिस को खबर हुई तब आनन-फानन में 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। देर से केस लिखने पर सफाई में कहा कि थाने पर कोई शिकायत नहीं थी। ADG के यहां से प्रार्थनापत्र शनिवार को थाने पर आया है उसके बाद केस दर्ज किया गया।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSun, 18 May 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल से लौट रही नौंवी की छात्रा से छेड़खानी, अवसाद में भाई; नशीली गोलियां खा जान देने की कोशिश

गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नौवीं के छात्रा के साथ स्कूल से लौटते समय युवकों ने रास्ते में छेड़खानी की। शोर मचाने पर चाकू दिखाकर छात्रा को डरा धमका कर फरार हो गए। छात्रा ने घर आकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। छात्रा का भाई युवकों से पूछताछ करने पहुंचा तो मनबढ़ों ने उसे पीट दिया और गालियां भी दीं। इस घटना के बाद से अवसाद में आए भाई ने शनिवार को जान देने की कोशिश की। भारी मात्रा में नशीली गोली खा ली। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।

जब पुलिस को खबर हुई तब आनन-फानन में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। देर से केस लिखने पर सफाई में कहा कि थाने पर कोई शिकायत नहीं थी। एडीजी के यहां से प्रार्थनापत्र शनिवार को थाने पर आया है उसके बाद केस दर्ज किया गया। चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव की निवासी नौवीं की छात्रा के साथ तकरीबन आठ दिन पहले छेड़खानी की यह घटना हुई थी। छात्रा ने प्रार्थनापत्र में बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; रेस्क्यू किए गए 30 लोग

स्कूल से थोड़ी दूरी पर हरेंद्र व अवधेश नामक दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगे। शोर मचाने पर अवधेश ने चाकू दिखाकर चुप करा दिया। लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुएफरार हो गए। मामले में कार्रवाई न होता देख छात्रा का भाई अवसाद में आ गया और शनिवार को नशीली गोलियां खा लीं। जानकारी के बाद परिजन उसे एम्स में ले गए ।

नौ मई की घटना, 12 को आईजीआरएस पर की थी शिकायत

छात्रा की छेड़खानी के मामले में पुलिस का दावा है कि उसने थाने पर शिकायत नहीं की थी। परिवारीजन इस दावे में गलत बता रहे हैं। उनका कहना था कि शिकायत की थी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो 12 मई को आईजीआरएस भी किया था। उसी दिन एडीजी के यहां प्रार्थनापत्र लेकर गए थे। यहां बता दें कि आईजीआरएस की शिकायत भी थाने तक पहुंचती है लेकिन इस घटना में यह भी नहीं हुआ है बताया जा रहा है कि शिकायत अभी थाने पर नहीं आई थी।

ये भी पढ़ें:घर का काम कराने के लिए छात्र का अपहरण, फ्लैट में लगवाई झाड़ू; पुलिस ने आजाद कराय

क्या बोली पुलिस

चौरीचौरा के सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि छात्रा की तरफ से कोई प्रार्थनापत्र चौरीचौरा थाना पर नहीं दिया गया था। एडीजी के वहां उसने प्रार्थना पत्र दिया था। शनिवार को एडीजी कार्यालय से प्रार्थना पत्र थाने पहुंचा है। केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। छात्रा के भाई द्वारा नशीली गोली खाने का मामला सामने आया है।