student kidnapped to do household chores forced to sweep the flat police raided and freed him घर का काम कराने के लिए छात्र का अपहरण, फ्लैट में लगवाई झाड़ू; पुलिस ने छापा मार आजाद कराया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsstudent kidnapped to do household chores forced to sweep the flat police raided and freed him

घर का काम कराने के लिए छात्र का अपहरण, फ्लैट में लगवाई झाड़ू; पुलिस ने छापा मार आजाद कराया

घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मदरसे के पास बाइक सवार दो युवक आए। नैतिक को रोक कर कहा कि तुम्हें पापा बुला रहे हैं। इसके बाद नैतिक को बाइक पर जबरन बैठा लिया और निकल गए। घर लौट कर सागर ने परिवार को बताया कि नैतिक को बाइक सवार अगवा कर ले गए है।

Ajay Singh संवाददाता, लखनऊSun, 18 May 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
घर का काम कराने के लिए छात्र का अपहरण, फ्लैट में लगवाई झाड़ू; पुलिस ने छापा मार आजाद कराया

लखनऊ के पारा के सरोसा-भरोसा में शनिवार शाम घर से अगवा राजगीर मिस्त्री के बेटे को पुलिस ने एक कांप्लेक्स से मुक्त करा लिया। पुलिस का दावा है कि बच्चे को काम करने के लिए कांप्लेक्स में बंधक बनाकर रखा गया था। उससे फ्लैट में झाड़ू भी लगवाई गई। विरोध करने पर पीटा गया। दो दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने करीब दो घंटे बाद घेराबंदी कर बच्चे को मुक्त करा लिया तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता का नाम लेकर छात्र को रोका

सरोसा-भरोसा निवासी मिस्त्री आनन्द रावत का बेटा नैतिक (उम्र 12 साल) कक्षा छह का छात्र है। शनिवार शाम करीब चार बजे नैतिक चचेरे भाई सागर के साथ साइकिल लेकर निकला था। घर से करीब एक किमी दूर स्थित मदरसे के पास बाइक सवार दो युवक आए। नैतिक को रोक कर कहा कि तुम्हें पापा बुला रहे हैं। इसके बाद नैतिक को बाइक पर जबरन बैठा लिया और निकल गए। घर लौट कर सागर ने परिवार को बताया कि नैतिक को बाइक सवार अगवा कर ले गए है। यह जानकारी मिलने पर पिता आनन्द रावत ने पुलिस को बेटे के अपहरण की सूचना दी।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; रेस्क्यू किए गए 30 लोग

पहले कोल्ड ड्रिंक पिलाई फिर लगवाई झाड़ू

पुलिस को अपहरणकर्ताओं के फ्लैट से हुक्के मिले हैं। वहीं, छात्र ने बताया कि बाइक पर बैठने के बाद एक युवक ने उसका मुंह दबाया था। फ्लैट में ले जाने के बाद उसे धमकाया गया। इस बीच एक युवक ने कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। इसके बाद नैतिक के हाथ में झाडू थमाते हुए कमरा साफ करने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें:यूपी में आसमान से बरस रही आग, लू में झुलस रहे कई शहर; अगले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट

सीसी फुटेज खंगाल कर छात्र को कराया मुक्त

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र के अपहरण की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह टीम के साथ निकले। नैतिक के चचेरे भाई ने बताया कि बाइक सवार सदरौना की तरफ गए हैं। इस आधार पर सीसी फुटेज खंगाले गए। पता चला कि बाइक सवार हंसखेड़ा की तरफ गए है। फुटेज की मदद से पुलिस एक कॉम्प्लेक्स में पहुंची। जहां एक फ्लैट से नैतिक को मुक्त कराया। मौके से पारा बीबीखेड़ा निवासी अतुल यादव, हंसखेड़ा निवासी नवनीत यादव और युद्धवीर सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि अपहरण की साजिश उज्जवल यादव ने रची थी। उसकी तलाश जारी है।