फुटबॉल टूर्नामेंट में सीताडांगा विजेता और एमएससी काकडीशोड उपविजेता हुआ
बनकटी पंचायत के काकडीशोड़ में मिलन संघ कल्ब ने एक दिवसीय फ्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसमें 24 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने फाइनल का उद्घाटन किया, जिसमें...
गालूडीह। बनकटी पंचायत के काकडीशोड़ में मिलन संघ कल्ब के द्बारा एक दिवसीय फ्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 24 टीम में भाग लिए थे। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री ने रामदास सोरेन उपस्थित थे। उन्होंने फाइनल में खेलने वाले टीम एमएससी काकडीशोड़ और सीताडांगा के टीम से पहले परिचय प्राप्त किया उसके बाद फुटबॉल को किक मारकर फाइनल टुनामेंट का उद्घाटन किया। फाइनल टुनामेंट में पेनाल्टी में सीताडांगा विजेता और एमएससी काकडीशोड उपविजेता बना।मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने विजेता को 15 हजार रुपए टोफी और उपविजेता को 10 हजार रुपए टाफी दिए।इस
मौके पर ग्राम प्रधान रामधन बास्के सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।