After War 2 Junior NTR will be an important part of Yash Raj Films, may be seen in the next spy universe films ‘वॉर 2’ के बाद जूनियर एनटीआर होंगे यशराज फिल्म्स का अहम हिस्सा, अगली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में आ सकते हैं नजर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAfter War 2 Junior NTR will be an important part of Yash Raj Films, may be seen in the next spy universe films

‘वॉर 2’ के बाद जूनियर एनटीआर होंगे यशराज फिल्म्स का अहम हिस्सा, अगली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में आ सकते हैं नजर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म वॉर 2 के बाद वो आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी यशराज के स्पाई यूनिवर्स के लिए एक खास किरदार होंगे जल्द करने वाले हैं जैसे सलमान का किरदार टाइगर और शाहरुख का किरदार पठान।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
‘वॉर 2’ के बाद जूनियर एनटीआर होंगे यशराज फिल्म्स का अहम हिस्सा, अगली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में आ सकते हैं नजर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर को इस साल ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में एक जबरदस्त रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में एक्टर, ऋतिक रोशन को जबरदस्त टक्कर देते दिखेंगे। यशराज बैनर तले बन रही ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। दो एक्टर्स को एक साथ स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर यशराज की अगली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में भी देखे जाएंगे।

जूनियर एनटीआर होंगे यशराज फिल्म्स के लिए खास

ईटाइम्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर का कैरेक्टर सिर्फ वॉर 2 तक ही सीमित नहीं रहेगा। आगे उनके लिए स्टैंडअलोन फिल्म्स, स्पिन-ऑफ्स और बड़े-बड़े क्रॉसओवर अपीयरेंस की तैयारी हो रही है। एक्टर आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज की स्पाई यूनिवर्स के सबसे मजबूत किरदार बनने जा रहे हैं। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यशराज की स्पाई यूनिवर्स के किरदार पठान, टाइगर और कबीर के बाद अब जूनियर एनटीआर भी एक खास हिस्सा होंगे।

वॉर 2 से उम्मीदें

इसके अलावा एक और खास खबर सामने आ रही है। वॉर 2 का टीज़र 20 मई यानी मंगलवार को सामने आएगा। उस दिन जूनियर एनटीआर का जन्मदिन इसी टीजर के साथ सेलिब्रेट करने की खबर है। बता दें, साल 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर को ऑडियंस से खूव प्यार मिला था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब वॉर 2 से उम्मीदें हैं। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कियारा अडवानी लीड हीरोइन के रूप में नजर आएंगी। फिल्म इस साल 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।