78वें कान फिल्म फेस्टिवल की धूम मची है। पूरी दुनिया के सितारे कान के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसे में नैंसी त्यागी एक बार फिर 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आई हैं। Photo Credit: nancytyagi
पहले दिन नैंसी ने गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाली फिटेड गाउन पहनकर सभी का दिल जीता। वहीं, दूसरे दिन का लुक देख हर कोई हैरान रह गया।
नैंसी ने बेहद हॉट एंड ब्यूटीफुल क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहन कर दूसरे दिन भी रेड कारपेट पर धांसू एंट्री मारी।
नैंसी ने कान के दूसरे दिन के लिए जो ड्रेस बनाई है उसे बनाने उन्हें पूरे एक महीने का वक्त लगा। इस ड्रेस को बनाने में नैंसी ने फुल इंडियन वाला जुगाड़ु दिमाग लगाया।
नैंसी क्रिस्टल से सजी मिनी ड्रेस पहनकर दूसरे दिन रेड कार्पेट पर उतरीं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग ट्रेल बनाई थी, लेकिन लॉन्ग ट्रेल पर बैन लग जाने के बाद उसे ट्विस्ट देकर ओवरकोट की तरह कैरी कर लिया।
इसके साथ नैंस ने सिल्वर एम्बेलिशमेंट वाला स्टाइलिश बैग कैरी किया। साथ ही शाइनी हील्स से उन्होंने अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाया।
कान की तस्वीरें पोस्ट कर नैंसी ने लिखा- 'ये कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है। इसे बनाने में पूरा एक महीना लगा, और मैं आखिरी पल तक तैयारी में लगी रही, क्योंकि ड्रेस काफी हैवी थी। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस प्यारी जर्नी का एक हिस्सा रहे, आप सबके बिना ये पल वापस इतना स्पेशल नहीं होता।'
नैंसी के इस लुक पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- 'एक पर एक खतरनाक ड्रेस बनाए जा रही है, बहुत सुंदर।' एक लिखता है, 'ये लड़की भारतीयों का गर्व है।'