Cannes Film Festival 2025 Fashion Influencer Nancy Tyagi Wore Crystal Pearl Detailing Mini Dress With Puffed Overcoat OMG! एक महीने में नैंसी त्यागी ने जुगाड़ से बनाई अपनी रेड कार्पेट ड्रेस, लोग बोले- एक पर एक खतरनाक...
Hindi NewsफोटोमनोरंजनOMG! एक महीने में नैंसी त्यागी ने जुगाड़ से बनाई अपनी रेड कार्पेट ड्रेस, लोग बोले- एक पर एक खतरनाक...

OMG! एक महीने में नैंसी त्यागी ने जुगाड़ से बनाई अपनी रेड कार्पेट ड्रेस, लोग बोले- एक पर एक खतरनाक...

Cannes Film Festival 2025: पहले दिन नैंसी ने  गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाली फिटेड गाउन पहनकर सभी का दिल जीता। वहीं, दूसरे दिन का लुक देख हर कोई हैरान रह गया।

Priti KushwahaSun, 18 May 2025 04:41 PM
1/8

एक महीने में नैंसी त्यागी ने जुगाड़ से बनाई अपनी रेड कार्पेट ड्रेस

78वें कान फिल्म फेस्टिवल की धूम मची है। पूरी दुनिया के सितारे कान के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसे में नैंसी त्यागी एक बार फिर 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आई हैं। Photo Credit: nancytyagi

2/8

पहले दिन बिखेरा जलवा

पहले दिन नैंसी ने  गुलाब के फूल और फ्रिल डिजाइन वाली फिटेड गाउन पहनकर सभी का दिल जीता। वहीं, दूसरे दिन का लुक देख हर कोई हैरान रह गया।

3/8

रेड कारपेट पर मारी धांसू एंट्री

नैंसी ने बेहद हॉट एंड ब्यूटीफुल क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहन कर दूसरे दिन भी रेड कारपेट पर धांसू एंट्री मारी।

4/8

एक महीने में बनाई ड्रेस

नैंसी ने कान के दूसरे दिन के लिए जो ड्रेस बनाई है उसे बनाने उन्हें पूरे एक महीने का वक्त लगा। इस ड्रेस को बनाने में नैंसी ने फुल इंडियन वाला जुगाड़ु दिमाग लगाया।

5/8

ड्रेस के साथ लगाया जुगाड़

नैंसी क्रिस्टल से सजी मिनी ड्रेस पहनकर दूसरे दिन रेड कार्पेट पर उतरीं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग ट्रेल बनाई थी, लेकिन लॉन्ग ट्रेल पर बैन लग जाने के बाद उसे ट्विस्ट देकर ओवरकोट की तरह कैरी कर लिया।

6/8

एक्सेसरीज के तो क्या कहने

इसके साथ नैंस ने सिल्वर एम्बेलिशमेंट वाला स्टाइलिश बैग कैरी किया। साथ ही शाइनी हील्स से उन्होंने अपने लुक को  और भी खूबसूरत बनाया।  

7/8

मां के फेवरेट करल को चुना

कान की तस्वीरें पोस्ट कर नैंसी ने लिखा- 'ये कलर मेरी मम्मी का फेवरेट है। इसे बनाने में पूरा एक महीना लगा, और मैं आखिरी पल तक तैयारी में लगी रही, क्योंकि ड्रेस काफी हैवी थी। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस प्यारी जर्नी का एक हिस्सा रहे, आप सबके बिना ये पल वापस इतना स्पेशल नहीं होता।'

8/8

लोगों ने किए कमेंट्स

नैंसी के इस लुक पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- 'एक पर एक खतरनाक ड्रेस बनाए जा रही है, बहुत सुंदर।' एक लिखता है, 'ये लड़की भारतीयों का गर्व है।'