आपराधिक वारदातों में संलिप्त अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत भागीरथ राम को गिरफ्तार किया है, जो डकैती, रंगदारी और अपहरण में संलिप्त था। उसे गांव पथरेड़ी से पकड़ा गया। आरोपी पर 1000 रुपये का ईनाम था। पुलिस ने राजस्थान के थाना...

गुरुग्राम। डकैती, फिरौती, अपहरण जैसी आपराधिक वारदातों में संलिप्त अंतरराज्यीय बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसे गांव पथरेड़ी से पकड़ा है। मानेसर अपराध शाखा के प्रभारी उप निरीक्षक ललित कुमार को सूचना मिली थी कि गांव पथरेड़ी में डकैती, रंगदारी, फिरौती और अपहरण की वारदातों में शामिल एक आरोपी आया हुआ है। इस आरोपी पर एक हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है। गुरुग्राम पुलिस ने एक टीम बनाकर इस गांव में छापा मारा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान राजस्थान के डीडवाना के गांव बेमोठ निवासी 23 वर्षीय भागीरथ राम के रूप में हुई।
पुलिस ने राजस्थान के थाना मौलासर को मामले से अवगत करवा दिया है। राजस्थान पुलिस इस आरोपी को अपने साथ ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।