समस्याओं के अंबार जकड़ा हुआ है बौसी का दलिया मोहल्ला
बोले बांकाबोले बांका प्रस्तुति- हरिनारायण सिंह करीब 10000 की आबादी वाले इस मोहल्ले में है समस्याओं का अम्बार नगर पंचायत के

बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी बाजार के हृदयस्थली में बसे दलिया मोहल्ले की आबादी करीब दस हजार है। नगर पंचायत बौंसी के अंदर वार्ड संख्या 17 एवं वार्ड संख्या 18 के तहत आने वाले इस मोहल्ले की स्थिति काफी खराब है। दोनों ही वार्ड में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पूरा ही मोहल्ला बौंसी बाजार के डैम सटा हुआ है। काफी घनी आबादी होने के बाद भी इस मोहल्ले वासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। इस मोहल्ले के लोग सड़क नाला, पेयजल सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। कहने को लोग शहर में रह रहे है और धरातल में ग्रामीण परिवेश है।
ऐसे में इस मोहल्ले के ज्यादातर लोग दुसरे जगहों पर घर बना रहे हैं तो अधिकांश लोग इन्हीं समस्याओं के बीच जीने को आदी हो गये हैं। पहले यह मोहल्ला दलिया पंचायत के अंतर्गत आता था। उस वक्त इसे निर्मल पंचायत का पुरस्कार भी मिला था। लेकिन मोहल्ला में निर्मल जैसा कहीं भी कुछ नहीं दिखता था। ढाई साल पूर्व जब बौंसी नगर पंचायत बना तो यह दलिया पंचायत से अलग होकर नगर पंचायत के अंतर्गत आ गया। दो वार्ड नगर पंचायत में होने के बाद स्थानीय लोगों के मन में यह उम्मीद जगी कि इस मोहल्ले में अब विकास होगा। सड़क बिजली, पानी, लाईट, नाला शौचालय सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन हुआ इसके उल्टा। कहीं भी कोई विकास नजर नहीं आया। दलिया वार्ड 17 में समस्याएं जस की तस है। थोड़ी सी वारिस होने के बाद पूरा पानी सड़क पर आ गया। पेयजल के लिए वार्ड में पाईप बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया था जिसे आज तक भरा नहीं गया वह आज तक वैसे का वैसे है। पाईप तो लगा दिया गया लेकिन गड्ढे नहीं भरे जाने की वजह से उनमें पानी जमा रहता है। साथ इस टोले में सड़क का भी निर्माण नहीं हुआ है। जिससे लोगों को समस्याओं के बीच जीना पड़ता है। इस वार्ड में एक भी हैंडपंप नहीं है जो है वह खराब पड़ा हुआ है। सुखनियां पंप हाउस का पानी की आपूर्ति भी सुचारु तरीके से नहीं हो पा रही। इस मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या पानी की है। बोरिंग कहीं भी सफल नहीं होता है इस वजह से लोग टैंकरों से पानी अपने घरों में मंगवाते हैं। टैंकर से पानी लेना सबके बस की बात नही तो लोग दूर दूर से पानी लाते हैं। पेयजल के लिए एक भी स्टैंड पोस्ट नहीं लगाया गया है। सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि इस वार्ड में ना तो सड़क बना है और ना ही नाला इन सब समस्याओं से प्रतिदिन वार्ड के लोग जूझ रहे हैं। वार्ड 18 में नाला बजबजाता रहता है। नाला का दुर्गंध लोगों को काफी परेशान करता है। कई नाला की उड़ाही आज तक नहीं की गयी है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पेयजल भी इस वार्ड में एक गंभीर समस्या है। लोगों को समय पर पेयजल नहीं मिल पाता। बिजली के पोल जर्जर हैं उनमें बल्व एवं लाईट नहीं लगाया गया है। इससे रात में अंधेरा रहता है जिसका फायदा चोर उचक्के उठाते हैं। नगर पंचायत बौंसी की मुख्य पार्षद कोमल भारती ने बताया कि दलिया मोहल्ले के लिए नल, सड़क एवं बिजली के लिए प्रस्ताव लिया जा चुका है। कई जगहों पर काम किया भी गया है। अन्य जगहों पर जल्द ही कार्य आरंभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।