passengers of air india flight face problem in patna एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री हो गए पसीने-पसीने, एसी खराब होने से हुई फजीहत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspassengers of air india flight face problem in patna

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री हो गए पसीने-पसीने, एसी खराब होने से हुई फजीहत

इस बाबत एक यात्री ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला है, जहां यात्री परेशान और हलकान दिख रहे हैं। विमान के दिल्ली पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने इसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से विमानन कंपनी को की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 19 May 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on
एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री हो गए पसीने-पसीने, एसी खराब होने से हुई फजीहत

पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में रविवार को यात्रियों की फजीहत झेलनी पड़ी। दरअसल, यात्रियों की बोर्डिंग के बाद विमान के भीतर एसी ने काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्री पसीने से तर-बतर हो गए। लगभग 45 मिनट तक यात्री उमस भरी गर्मी में विमान में कैद रहे। गनीमत यह थी कि विमान ने उड़ान नहीं भरी थी, अन्यथा बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। दूसरी तरफ यात्रियों के आक्रोशित होने के बाद विमान की तकनीकी खराबी दूर किया गया और एसी ठीक की गई।

जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान एक घंटे तक यात्री परेशान रहे। विमान के भीतर शाम सवा तीन बजे से लेकर चार बजे तक बिना एसी के पसीने से तर-बतर यात्री नैपकिन व अन्य मैगजीन से पंखा झलते रहे।

ये भी पढ़ें:बिहार में यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट, 17 जिलों में ठनका और आंधी की चेतावनी

इस बाबत एक यात्री ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला है, जहां यात्री परेशान और हलकान दिख रहे हैं। विमान के दिल्ली पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने इसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से विमानन कंपनी को की है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग का प्लान