Like the film Special 26 a gang was formed in Kanpur lakhs of rupees were extorted 5 arrested sub inspector suspended फिल्म स्पेशल 26 की तरह गैंग बनाकर करते थे लाखों की वसूली, 5 अरेस्ट, फरार सरगना दरोगा सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsLike the film Special 26 a gang was formed in Kanpur lakhs of rupees were extorted 5 arrested sub inspector suspended

फिल्म स्पेशल 26 की तरह गैंग बनाकर करते थे लाखों की वसूली, 5 अरेस्ट, फरार सरगना दरोगा सस्पेंड

फिल्म स्पेशल 26 की तरह गैंग बनाकर लाखों की वसूली करते थे। ट्रैफिक दरोगा ने होमगार्ड, महिला पीआरडी जवान समेत छह लोगों के साथ मिलकर वसूली गैंग बनाया। पांच गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गैंग सरगना दरोगा सस्पेंड कर दिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
फिल्म स्पेशल 26 की तरह गैंग बनाकर करते थे लाखों की वसूली, 5 अरेस्ट, फरार सरगना दरोगा सस्पेंड

स्पेशल 26 फिल्म की तरह पर कानपुर में वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। यहां पर तैनात ट्रैफिक दरोगा ने होमगार्ड, महिला पीआरडी जवान समेत छह लोगों के साथ मिलकर वसूली गैंग बनाया। फर्जी एसटीएफ बनकर हूटर लगी गाड़ियों से सेक्स रैकेट, ओयो होटलों और जुआ-सट्टे के अड्डों पर छापेमारी करने लगे। लोगों के साथ मारपीट कर उनके आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी और गिरफ्तारी का डर दिखाकर लाखों की वसूली की जाती थी। हनुमंत विहार के एक युवक और रावतपुर की महिला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे गैंग का खुलासा कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे गैंग के सरगना टीएसआई को निलंबित कर दिया गया है।

मैनपुरी के मांझगांव, एलाऊ का रहने वाला अजीत यादव कानपुर में ट्रैफिक विभाग में सब इंस्पेक्टर है। अजीत ने सतवारी रोड सेन पश्चिम पारा निवासी होमगार्ड राजीव दीक्षित, दिबियापुर, औरैया निवासी पीआरडी जवान वर्षा चौहान, सनिगवां निवासी अरविंद शुक्ला, अकबरपुर, कानपुर देहात निवासी अनिरुद्ध उर्फ विनय यादव और छिबरामऊ निवासी अनुज कुमार के साथ मिलकर वसूली गैंग बनाया। यह गिरोह अपने मुखबिरों की मदद से कानपुर और आउटर इलाकों में चल रहे सेक्स रैकेट, जुआ-सट्टे के अड्डों में एसटीएफ टीम बनाकर छापेमारी करता था। जो भी आरोपी पकड़ा जाता था, उसके साथ मारपीट कर उनके आपत्तिजनक वीडियो भी गैंग बना लेता था। गिरफ्तारी और पुलिसिया कार्रवाई का डर दिखाकर लाखों की रकम पीड़ितों से ऐंठ ली जाती थी।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

खुलासा कुछ इस तरह हुआ। टीएसआई ने गिरोह के साथ हनुमंत विहार निवासी युवक के घर छापेमारी की, यहां एक युवक को उसके दोस्त और महिला मित्र के साथ धर-दबोचा। इसके बाद आरोपियों ने खुद को एसटीएफ की टीम बताकर दोनों युवकों और महिला मित्र के साथ मारपीट कर उनके अश्लील वीडियो बनाए। तीनों को अलग-अलग गाड़ियों में बैठाकर रावतपुर तक मारपीट करते हुए लाए। इनसे 1.55 लाख रुपये वसूलने के बाद रास्ते में उतार दिया। पीड़ितों ने गाड़ियों के नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी और हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद गैंग ने शारदा नगर के अपार्टमेंट में महिला के घर छापेमारी कर आपत्तिजनक कारोबार की धमकी देकर पीड़िता और उसके परिवार को लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीटा। इनसे एक लाख 40 हजार रुपये और 30 हजार ऑनलाइन लेकर जबरन वसूली कर ली। पीड़ित ने वर्दी से लैस आरोपितों के जाते ही कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को सूचना दी। सर्विलांस टीम की मदद से रावतपुर पुलिस ने आरोपितों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में मां ने की 4 साल के बच्चे की हत्या, चेहरा दांत से चबा डाला

दर्जनों लोगों को बना चुके हैं शिकार

रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा के मुताबिक गिरोह एक साल से अधिक समय से चल रहा था। टीएसआई अपने गैंग के साथ जुए और वेश्यावृत्ति के अड्डों समेत प्रेमी युगलों और शादीशुदा पुरुष और महिलाओं को आपत्तिजनक रूप में पकड़ता था। आरोपियों के मोबाइलों में दर्जनों लोगों के अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस संभावना जता रही है कि मोटी वसूली के बाद वीडियो के जरिए भी ब्लैकमेल कर रकम ली जाती थी। कार सवार एक कारोबारी को उसकी महिला मित्र के साथ पड़कर आरोपितों ने 15 लाख की वसूली कर ली थी।

बेटिंग एप का रकम लेने में करते थे इस्तेमाल

आरोपी वसूली की रकम को ऑनलाइन बेटिंग एप महादेव के जरिए भी लेते थे जिसे साइबर कैफे में जाकर एप से कैश में तब्दील कर दिया जाता था।

50 -50 हजार के फ्लैट लेकर किराए पर रहते थे आरोपित

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की लग्जरी लाइफ जीने की बात भी सामने आई है। आरोपी वसूली की रकम को ज्यादातर नशेबाजी- वेश्यावृत्ति में उड़ाते थे। साथ ही गैंग के सदस्य शहर के पॉश इलाकों में लग्जरी फ्लैट किराए पर लेकर रहते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त की गईं दो कारें, कई मोबाइल, 3200 कैश और ऑनलाइन गेमिंग एप की 91800 की रकम सीज कराई है।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे गैंग कर सरगना टीएसआई है। उसकी तलाश की जा रही है। होमगार्ड समेत सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। टीएसआई को निलंबित कर दिया गया है।