Severe Rain and Storm Disrupts Life in Gua Badajamda Power and Water Supply Affected भारी बारिश और तूफान से बिजली आपूर्ति ठप, पानी की किल्लत का भी खतरा, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSevere Rain and Storm Disrupts Life in Gua Badajamda Power and Water Supply Affected

भारी बारिश और तूफान से बिजली आपूर्ति ठप, पानी की किल्लत का भी खतरा

गुवा के बड़ाजामदा क्षेत्र में रविवार शाम को हुई भारी बारिश और तेज तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। 33 केवी की बिजली लाइनों पर एक पेड़ गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सेल प्रबंधन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 19 May 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
भारी बारिश और तूफान से बिजली आपूर्ति ठप, पानी की किल्लत का भी खतरा

गुवा । गुवा,बड़ाजामदा क्षेत्र में रविवार शाम को हुई भारी बारिश, तेज तूफान और जोरदार गर्जना के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम की इस मार से बड़ाजामदा में एक पेड़ 33 केवी की ओवरहेड बिजली लाइनों पर गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरू में रविवार देर शाम से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली आपूर्ति की दोनों मुख्य लाइनें – लाइन-1 और लाइन-2 - पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं। सेल की विद्युत टीम बहाली कार्य में जुटी हुई है, लेकिन आज सोमवार को भी बिजली बहाल होने की संभावना अत्यंत क्षीण है।

इस कारण सेल प्रबंधन ने टाउनशिप वासियों से अपील की है कि वे इनवर्टर का प्रयोग सोच-समझकर करें और अनावश्यक बिजली खर्च से बचें। बिजली बाधित होने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि कल पानी की सप्लाई में व्यवधान संभव है। अतः सभी निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे पानी का अत्यधिक बचाव करें, अनावश्यक उपयोग और बर्बादी से बचें। सेल प्रशासन ने नागरिकों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है ताकि इस आपदा की घड़ी में न्यूनतम असुविधा हो और बहाली कार्य में तेजी लाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।